नवंबर में गाड़ियों की बिक्री के टूटे सारे रिकॉर्ड, दोपहिया वाहनों का सबसे अधिक रजिस्ट्रेशन

[ad_1]

नई दिल्ली : फेस्टिव सीजन के दौरान नवंबर 2023 भारत में गाड़ियों की बिक्री के सारे रिकॉर्ड टूट गए. इस दौरान यात्री वाहन और दोपहिया वाहनों की जमकर बिक्री हुई. इसी का नतीजा है कि यात्री वाहन सेगमेंट में सबसे अधिक दोपहिया वाहनों का रजिस्ट्रेशन कराया गया है. आलम यह कि नवंबर 2023 का महीना वाहनों की बिक्री के मामले में ऐतिहासिक महीना बन गया. वाहनों की बिक्री के दम पर नवंबर महीने में यात्री वाहन और दोपहिया वाहनों ने एक नया रिकॉर्ड कायम किया है.

नवंबर में रिकॉर्ड स्तर पर पहुंची वाहनों की बिक्री

मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, भारत में वाहनों की खुदरा बिक्री नवंबर में रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई. इस दौरान यात्री वाहन और दोपहिया सेगमेंट की बिक्री सबसे अधिक रही. वाहन डीलरों की संस्था फाडा ने मंगलवार को बताया कि कुल खुदरा बिक्री नवंबर में 18 प्रतिशत बढ़कर 28,54,242 इकाई रही, जो नवंबर 2022 में 24,09,535 इकाई थी. यात्री वाहन (पीवी) की खुदरा बिक्री सालाना आधार पर 17 प्रतिशत बढ़कर 3,60,431 इकाई हो गई, जो एक साल पहले 3,07,550 इकाई थी. इसी तरह दोपहिया वाहनों का रजिस्ट्रेशन पिछले महीने 21 प्रतिशत बढ़कर 22,47,366 इकाई हो गया, जो पिछले साल नवंबर में 18,56,108 इकाई था.

नवंबर 2023 बना ऐतिहासिक महीना

फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (फाडा) के अध्यक्ष मनीष राज सिंघानिया ने कहा कि नवंबर 2023 में भारतीय मोटर वाहन खुदरा उद्योग के लिए एक ऐतिहासिक महीना बन गया है. इस महीने 28.54 लाख वाहन बेचे गए. इससे पहले मार्च 2020 में सर्वाधिक 25.69 लाख वाहन बेचे गए थे. उन्होंने कहा कि दोपहिया और यात्री वाहन सेगमेंट ने पिछले महीने नए रिकॉर्ड बनाए.

नवंबर में 22.47 लाख बेचे गए दोपहिया वाहन

मनीष राज सिंघानिया ने कहा कि दोपहिया वाहन खंड में 22.47 लाख वाहनों की बिक्री देखी गई. यह मार्च 2020 के पिछले उच्च स्तर से 1.77 लाख अधिक है. यात्री वाहन कैटेगरी में 3.6 लाख इकाइयां बेची गईं, जो अक्टूबर 2022 के पिछले उच्च स्तर से 4,000 इकाइयां अधिक है. उन्होंने कहा कि पिछले महीने पीवी की बिक्री दीपावली और नए और आकर्षक मॉडल जारी होने से बढ़ी. तिपहिया वाहनों की खुदरा बिक्री पिछले महीने बढ़कर 99,890 इकाई हो गई, जो नवंबर 2022 से 23 प्रतिशत अधिक है. हालांकि, नवंबर में ट्रैक्टर की बिक्री 21 प्रतिशत घटकर 61,969 इकाई रह गई, जो एक साल पहले समान अवधि में 78,720 इकाई थी.

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *