नववर्ष के पहले दिन पुलिस का टोटका: कहीं चोर तो कहीं तमंचे के साथ पकड़ा, इसलिए रहा गुडवर्क पर जोर

[ad_1]

On the first day of the New Year police maintained old tradition

आगरा पुलिस की गाड़ी (सांकेतिक तस्वीर)
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


आगरा में नया साल का पहला दिन था। इस दिन पुलिस ने पुरानी परंपरा को कायम रखा। कहीं चोर पकड़ा गया तो कहीं तमंचे के साथ अभियुक्त की गिरफ्तारी कर केस दर्ज किया गया। इसके साथ ही अवैध शराब बेचने वालों और गैंगस्टरों पर भी शिकंजा कसा गया।

डीसीपी सिटी सूरज राय ने बताया कि 58 लोगों के खिलाफ शराब पीकर वाहन चलाने पर कार्रवाई की गई। वहीं हुड़दंग करने वाले 80 लोगों के शांति भंग में चालान किए गए। इसके अलावा भी पुलिस ने कार्रवाई की। वांछित आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। थाना ताजगंज पुलिस ने घर में चोरी के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया। इनमें नगला बूढ़ी निवासी आकाश, अमन और जगदीशपुरा निवासी प्रशांत हैं। उनसे 1 तमंचा, ईको गाड़ी और रुपये बरामद किए गए। उन्होंने 21 दिसंबर को प्रवीण नगर में चोरी की थी।

थाना एत्माद्दौला पुलिस ने मोबाइल लूट के मामले में आरोपी नगला रामबल निवासी अवतार को गिरफ्तार किया। थाना न्यू आगरा पुलिस ने गांव बहादुरपुर निवासी बॉबी को तमंचे के साथ पुष्पांजलि सीजंस अपार्टमेंट के पास से गिरफ्तार किया। वहीं गैंगस्टर अमर विहार निवासी पूरन की गिरफ्तारी की।

हुड़दंग मचाने पर पहुंचे हवालात

रविवार की रात को शहर में पुलिस ने जगह जगह चेकिंग की। इस दौरान शराब पीकर हुड़दंग करने वालों पर कार्रवाई की गई। 16 लोग लोहामंडी सर्किल में पकड़े गए। छत्ता सर्किल में 3, सदर में 5 की गिरफ्तारी की गई। कुल 25 के खिलाफ शांति भंग की कार्रवाई कर दी गई।

शराब पीकर वाहन चलाया, 58 पर कार्रवाई

रविवार रात को शहर में पुलिस ने जगह-जगह चेकिंग की थी। इस दौरान शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर कार्रवाई की गई। 58 लोगों के चालान किए गए। इस पर शमन शुल्क लगाया गया। एमजी रोड पर कार सवारों को ब्रीथ एनालाइजर से चेक किया गया। एक कार में चार युवक पकड़े गए। सभी नशे में थे। कार को जब्त कर लिया गया। युवकों के परिजनों को बुलाया गया। इसी तरह जगदीशपुरा क्षेत्र में ऑटो चालकोंं की चेकिंग की गई। 6 से अधिक नशे में मिले। उनके चालान किए गए।

 

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *