नवविवाहिता ने मुंह दिखाई में मांगी सड़क: एमएलसी ने किया वायदा, ग्रामीणों ने जताया आभार, पर रहेगा इंतजार

[ad_1]

Newly married woman openly asked for road

दुल्हन
– फोटो : pexel

विस्तार


अलीगढ़ में टप्पल क्षेत्र के गांव घांघौली में मुंह दिखाई में सड़क मांगने वाले नवविवाहिता जोड़े की सकारात्मक सोच की जहां एक तरफ तारीफ हो रही है, तो वहीं दूसरी ओर गांव को 500 मीटर सड़क बनवाने का वायदा करने वाले भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष व वर्तमान में अलीगढ़-हाथरस से एमएलसी चौधरी ऋषिपाल सिंह का ग्रामीण आभार जता रहे हैं, लेकिन गांव के लोगों का मानना है कि वायदा तो बहुत से जनप्रतिनिधियों ने पहले भी किया है, लेकिन उसे पटल पर उतारने का इंतजार रहेगा।

वहीं एमएलसी चौधरी ऋषिपाल सिंह ने नए सत्र की पहली किस्त से घांघौली के जर्जर रास्ते को बनवाने की बात कही है। साथ ही उऩ्होंने नवविवाहित जोड़े की सोच को युवाओं के लिए प्रेरणादायी बताया है। 

गांव घांघौली निवासी भारत पहलवान की 10 दिसंबर को हुई शादी के बाद 17 दिसंबर को गांव में हुई दावत में शामिल नहीं होने के बाद बीते 24 दिसंबर को गांव में नवविवाहित जोड़े को आशीर्वाद देने पहुंचे चौधरी ऋषिपाल सिंह से पति-पत्नी ने मुंह दिखाई में दक्षिणा न लेकर उनसे गांव के जर्जरहाल में पड़े 500 मीटर के रास्ते को बनवाने की मांग की थी, जिसे स्वीकार करते हुए एमएलसी ने उस रास्ते को बनवाने का वायदा किया। इस पर नवविवाहित जोड़े, ग्राम प्रधान काली पहलवान सहित पूरे गांव के लोगों ने एमएलसी का आभार जताया है।  

गांव का मुख्य मार्ग कई बर्षों से जलमग्न है। रास्ते में एक-एक फुट तक पानी भरा रहता है। गांव के साथ बाहर से आने वाले लोग भी बहुत परेशान हैं। कई बार इसे लेकर गांव में विवाद भी हुआ है, रास्ते को बनने से ग्रामीणों को राहत मिलेगी- मंडेला अत्री

इस खराब पड़े रास्ते को लेकर पहले भी कुछ जनप्रतिनिधियों ने घोषणा की है, लेकिन पटल पर नहीं आया। यह घोषणा पटल पर आती है तो अच्छी बात हैं। नवविवाहित जोड़े की सोच की हम सराहना करते हैं– मुकेश कुमार अत्री

मानागढ़ी से गांव के लिए आने वाला यह रास्ता पिछले करीब 10 वर्ष से बदहाल पड़ा हुआ है। कई बार क्षेत्रीय सांसद, विधायक, डीएम से भी कहा लेकिन आज तक काम नहीं हुआ। हम एमएलसी साहब का आभार व्यक्त करते हैं उम्मीद करते हैं जल्द ही रास्ते की सौगात ग्रामीणों को मिलेगी। – काली पहलवान, ग्राम प्रधान

नवविवाहित जोड़े ने मुंह दिखाई में दक्षिणा न लेकर खराब रास्ते को बनवाने की मांग करना मेरे लिए चौंकाने वाला था। युवा जोड़े ने गांव हित में मांग करके अपने शिक्षित और संस्कारी होने का प्रमाण दिया है। नए सत्र की पहली किस्त से मैं यह काम जल्द ही पूरा कराऊंगा ये मेरा वायदा है। – चौधरी ऋषिपाल सिंह, एमएलसी अलीगढ़-हाथरस

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *