नाकारा नगर निगम की वजह से मकान बिकाऊ है: सीवर लाइन चौक, मकान में पड़ी दरार, घरों में भरा गंदा पानी

[ad_1]

House is for sale due to ineffective Municipal Corporation

लेखराज नगर में घर के बाहर लगा मकान बिकाऊ का पोस्टर
– फोटो : वीडियो ग्रैब



विस्तार


अलीगढ़ जिलाधिकारी आवास से लगी हुई पॉश कॉलोनी लेखराज नगर में लोगों ने नगर निगम से परेशान होकर अपने घरों पर मकान बिकाऊ के पोस्टर लगा दिये। कॉलोनी  निवासियों की शिकायत है कि मकानों में दराद पड़ गई है। गंदा पानी घरों के अंदर तक भर गया है। लोग गंदा पानी पीने के लिए मजबूर हैं। 

लेखराज नगर में घरों के बाहर पोस्टर लगे दिखे, जिन पर लिखा था कि मकान बिकाऊ है डीएम कोठी के पीछे लेखराज नगर अलीगढ़ नाकारा नगर निगम की वजह से। कॉलोनी में रहेन वालों में नगर निगम के प्रति आक्रोश देखने को मिला। कॉलोनी के निवासियों का कहना है कि सीवर लाइन चौक होने के चलते आधा दर्जन से अधिक मकान में दरार पड़ गई है। लोगों के घरों में गंदा पानी भर गया है। लोग गंदा पानी पीने के लिए मजबूर हैं। नहाने के लिए समरसेबल में भी गंदा पानी आ रहा है।

मकान में पड़ी दरार

कॉलोनी के परेशान लोगों ने नगर निगम से कई बार सीवर लाइन चौक होने की शिकायत की, पर कोई समाधान नहीं हो सका। लोगों को हारकर अपने घरों के बाहर मकान बिकाऊ के पोस्टर लगाने पड़े। मकान बिकाऊ के पोस्टर, मकान में दरा, सीवर लाइन चौक आदि वीडियो सोशल मीडिया पर देखने को मिले।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *