निकाय चुनाव : छठवें दिन मेयर पद के लिए तीन, पार्षद के लिए 42 नामांकन, 18 निकायों में 247 ने भरे पर्चे

[ad_1]

On sixth day three nominations for mayor 42 for councilor

मेयर पद के लिए आप प्रत्याशी राजकुमार ने 2 सेट में नामांकन किया
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

निकाय चुनाव को लेकर चल रही नामांकन प्रक्रिया के तहत छठवें दिन अलीगढ़ नगर निगम समेत 18 निकायों में कुल 247 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन कराया। इसमें मेयर पद के लिए तीन एवं पार्षद पद के लिए 42 दावेदारों ने अपना नामांकन कराया। नगर पालिका अध्यक्ष के लिए आठ, सदस्य पद के लिए 55, नगर पंचायत अध्यक्ष के लिए 25, सदस्य के लिए 114 लोगों ने नामांकन कराया। 

मेयर पद के लिए निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर राजेश कुमार शर्मा द्वारा नामांकन

मेयर पद के लिए छठवें दिन आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी राजकुमार ने दो सैट में प्रस्तावक मोनिका थापर जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं दूसरे सैट में ब्रजेश सिंह प्रस्तावक के साथ दोपहर डीएम न्यायालय में एआरओ श्रेयस कुमार के समक्ष नामांकन दाखिल किया। इस दौरान पार्टी अध्यक्ष सतीश चंद्र शर्मा, केपी सिंह मौजूद रहे। भाजपा से रक्षपाल सिंह राघव द्वारा नाम निर्देशन पत्र जमा किया गया। उन्होंने प्रस्तावक रामकुमार शर्मा के साथ नामांकन किया। इस दौरान भूपेंद्र सिंह राघव, हरिओम वार्ष्णेय, बीना राघव मौजूद रहे। हालांकि रक्षपाल सिंह राघव द्वारा जमा किए गए नाम निर्देशन पत्र के साथ प्रारूप सात क और सात ख जमा नहीं किया गया है।

मेयर पद के लिए निर्दलीय प्रत्याशी रक्षपाल सिंह राघव द्वारा नामांकन

 नामांकनकर्ता द्वारा जब तक संबंधित प्रपत्र जमा नहीं करते हैं, तब तक इन्हें निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में ही माना जाएगा। निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में राजेश कुमार शर्मा ने प्रस्तावक गणेश कुमार के साथ नामांकन दाखिल किया। इस दौरान हाजी जलालुद्दीन मलिक, राकेश कुमार शर्मा, शिशिर यादव आदि मौजूद रहे। 

छठवें दिन इतने हुए नामांकन

महापौर – 03

पार्षद – 42

नगर पालिका अध्यक्ष – 08

सदस्य – 55

नगर पंचायत अध्यक्ष – 25

सदस्य – 114 

कुल नामांकन – 247

एक घंटा पूर्व रवाना होंगी ईवीएम

अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व मीनू राणा ने बताया कि नगर निकाय सामान्य निर्वाचन को लेकर 24 एवं 25 अप्रैल को कृष्णा इंटरनेशनल स्कूल जीटी रोड पर सुबह नौ बजे से शाम पांच बजे तक कार्मिकों को प्रशिक्षित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण के लिए ईवीएम वेयरहाउस से प्रशिक्षण आरंभ होने से एक घंटे पूर्व पूर्ण सुरक्षा व्यवस्था में प्रशिक्षण स्थल के लिए प्रस्थान करेगी। तदोपरांत प्रशिक्षण समाप्त होने के उपरांत 25 अप्रैल की शाम को भी वेयरहाउस के लिए भी रवाना होंगी।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *