[ad_1]

विधायक अब्बास अंसारी और पत्नी निखत
– फोटो : अमर उजाला/फेसबुक
विस्तार
चित्रकूट जिला जेल में बंद विधायक अब्बास अंसारी को जेल से भगाने की साजिश को लेकर उसकी पत्नी निखत बानो के साथ और कौन कौन से लोग शामिल रहे, इसके तथ्यों को पुलिस अधिकारियों ने अभी तक उजागर नहीं किया है।
अभी जेल के 8 अधिकारी कर्मचारी निलंबित हुए हैं, जबकि गिरफ्तारी के नाम पर मात्र उसके चालक को ही गिरफ्तार किया है। इसको लेकर कई तरह के सवाल उठाए जा रहे हैं कि आखिर अकेली उसकी पत्नी कैसे इतनी बड़ी साजिश रच सकती है। इसमें कई और लोग पर्दे के पीछे शामिल हैं। जिनकी तलाश की जा रही है।
जेल के मेन गेट के पास पुलिस चौकी बनी हुई है। इस चौकी में आने जाने वालों पर नजर रखी जाती है। जो भी जेल के अंदर आता जाता है उसकी तलाशी भी मेन गेट पर ली जाती है।
जिला जेल में बंद विधायक अब्बास अंसारी व उसकी पत्नी निखत की नियम के विरुद्ध जेल के अंदर अक्सर होने वाली मुलाकातों को लेकर सिर्फ जेल के अधिकारी ही नहीं बल्कि कई और सफेदपोश और जिम्मेदारों पर सवाल उठ रहे हैं।
डीजी जेल समेत पुलिस की गठित एसआईटी की इन सब पर नजर है। अगर यह सच है कि निखत कई दिनों से जेल आती रही और शहर में ही किराये के घर में कई अन्य परिजनों के साथ रहती रही तो इसे लेकर खुफिया तंत्र पर भी सवाल उठ रहे हैं। रगौली जेल में प्रमुख गेट के सामने एक पुलिस चौकी बनाई गई है, जिसमें दिन रात पुलिस कर्मियों की ड्यूटी रहती है। दो जवान भी गेट के पास खड़े रहते हैं। यदि कोई वहां पहुंचता है तो उससे जरूर पूछतांछ करते हैं। जेल में आने जाने वालों के वाहन नंबर चौकी में दर्ज किए जाते हैं।
[ad_2]
Source link