[ad_1]
Nepal Aircraft Crash News: नेपाल के पोखरा अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर रनवे पर 72 सीटों वाला यात्री विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस विमान में 68 यात्री और 4 क्रू मेंबर सवार थे. क्रैश विमान यति एयरलाइंस का बताया जा रहा है. अभी हादसे के कारणों का पता नहीं चला है. बचाव कार्य जारी है. फिलहाल एयरपोर्ट को बंद कर दिया गया है.
बढ़ सकती है मृतकों की संख्या
जानकारी के मुताबिक, अबतक करीब एक दर्जन से अधिक शव बरामद कर लिए गए हैं. मृतकों की पहचान की जा रही है. मृतकों की संख्या बढ़ सकती है. नेपाल आर्मी की मदद से रेस्क्यु किया जा रहा है. सेना के हेलीकॉप्टर राहत एवं बचाव कार्य में लगाए गए हैं. नेपाली मीडिया के मुताबिक, ये दुर्घटना पुराने एयरपोर्ट और पोखरा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के बीच हुई है. काठमांडू पोस्ट के मुताबिक, यति एयरलाइंस के प्रवक्ता सुदर्शन बरतौला ने बताया है कि विमान में 68 यात्री सवार थे.
Plane crash in #Nepal: A Yeti Air ATR72 aircraft flying to Pokhara from #Kathmandu has crashed, Aircraft had 68 passengers. pic.twitter.com/6MLBbDUPeE
— Sandeep Panwar (@tweet_sandeep) January 15, 2023
खराब मौसम के कारण हुआ हादसा!
विमान पोखरा के समीप ही पहुंचा था कि एक पर्वतीय क्षेत्र में हादसे का शिकार हो गया. बताया जा रहा है कि हादसा खराब मौसम के कारण हुआ. यात्री विमान एक पहाड़ी से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया और नदी में गिर गया.
[ad_2]
Source link