[ad_1]

सांकेतिक फोटो
– फोटो : Social Media
विस्तार
संभल जिले के सौंधन में पांच हजार रुपये के उधार को लेकर हुए विवाद में पंचायत ने अमानवीय तरीके से समझौता कराया है। पंचायत में भाई को दो चप्पल मारी गईं और बहन को दो थप्पड़ मारे गए। उधार भी ब्याज समेत देना पड़ा। मामला पुलिस तक पहुंचा था लेकिन पुलिस अब मामले की जानकारी से इनकार कर रही है।
कैलादेवी थाना क्षेत्र के गांव सिहावली निवासी एक व्यक्ति ने डेढ़ महीने पहले गांव निवासी महिला से पांच हजार रुपये उधार लिए थे। महिला मंगलवार को उधार के रुपये वापस लेने गई तो कहासुनी हो गई। महिला ने मारपीट का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी। इसमें महिला के खिलाफ भी तहरीर दी गई।
पुलिस ने बुधवार की दोपहर उधार के रुपये नहीं देने वाले व्यक्ति को पकड़ लिया और थाने बैठा लिया। हालांकि शाम को छोड़ दिया गया। बृहस्पतिवार को महिला और व्यक्ति को थाने बुलाया। महिला समझौते के लिए तैयार नहीं हुई। पुलिस ने दोनों पक्षों को भेज दिया था।
इसके बाद पूर्व ग्राम प्रधान ने गांव में ही एक व्यक्ति के घर पंचायत कराई। जिसमें तय हुआ कि रुपये ब्याज समेत दिए जाएंगे। साथ ही व्यक्ति को दो चप्पल और उसकी बहन को दो थप्पड़ महिला मारेगी।
[ad_2]
Source link