पचलाना जेल पहुंचा बाहुबली अब्बासः हाई सिक्योरिटी बैरक में रखा गया, चार बैग में लाया है सामान

[ad_1]

पचलाना जेल पहुंचा बाहुबली अब्बास

पचलाना जेल पहुंचा बाहुबली अब्बास
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

चित्रकूट की जेल में बंद बाहुबली विधायक अब्बास अंसारी को बुधवार को कड़ी सुरक्षा के बीच कासगंज की पचलाना जेल शिफ्ट किया गया। यहां अब्बास को हाई सिक्योरिटी बैरक में रखा गया है। दोपहर करीब सवा दो बजे उसका काफिला यहां पहुंचा। उसे सीधे अंदर ले जाया गया। जांच के बाद बैरक में शिफ्ट कर दिया गया। 

मंगलवार को शासन ने विधायक अब्बास अंसारी को चित्रकूट से कासगंज जेल में भेजने के निर्देश दिए थे। उम्मीद की जा रही थी कि मंगलवार की रात उसे जेल में शिफ्ट कर दिया जाएगा। लेकिन, ऐसा नहीं हुआ। बुधवार की सुबह 6 बजे पुलिस टीमें कड़ी सुरक्षा के बीच चित्रकूट जेल से कासगंज के लिए अब्बास को लेकर निकलीं। 459 किलोमीटर का सफर तय करके कासगंज पहुंची। 

एस्कॉर्ट टीम बाईपास मार्ग से पचलाना जेल पहुंची 

पुलिस टीमों का काफिला करीब डेढ़ बजे जिले की सीमा पर पहुंचा। अनुमान के अनुसार, सवा 2 बजे पुलिस टीमें अब्बास को लेकर जेल में पहुंची। इस मौके पर एएसपी जितेंद्र दुबे, सीओ सदर अजीत चौहान भी मौजूद रहे। एस्कॉर्ट टीम बाईपास मार्ग का प्रयोग करके पचलाना जेल पहुंची। 

काफिले के जिले में प्रवेश करते ही जेल प्रशासन और जेल की सुरक्षा में लगीं टीमें अलर्ट हो गईं। गेट के बाहर लगी भीड़ को हटा दिया गया। काफिले ने सीधे जेल के अंदर प्रवेश किया गया। जहां जेल प्रशासन के द्वारा नियमानुसार प्रकिया पूरी की गई और अब्बास को हाई सिक्योरिटी बैरक में ले जाया गया।

चार बैगों में रखे सामान को किया गया चेक

जेल में अब्बास के साथ आए सामान को गहनता के साथ जांचा गया। छोटे बड़े सभी चार बैग में अब्बास का सामान था। जेल प्रशासन के अधिकारियों व कर्मियों ने सामान की पूरी तरह से तलाशी ली। इस मौके पर जिला जेल में बंदियों से मिलाई करने पहुंचे लोगों को जेल परिसर से बाहर जाने को कहा गया। इससे मुलाकात करने पहुंचे लोग मायूस हो गए।  

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *