[ad_1]
दिल्ली से पटना लौटे जेडीयू एमएलसी दिनेश सिंह से पटना एयरपोर्ट पर आयकर विभाग की टीम ने साढ़े तीन घंटे तक पूछताछ की.
जेडीयू एमएलसी दिनेश सिंह (Photo Credit: News State Bihar Jharkhand)
Patna:
दिल्ली से पटना लौटे जेडीयू एमएलसी दिनेश सिंह से पटना एयरपोर्ट पर आयकर विभाग की टीम ने साढ़े तीन घंटे तक पूछताछ की. सूत्रों की मानें तो दिनेश सिंह के पास से भारी मात्रा में कैश बरामद हुआ है, लेकिन जेडीयू एमएलसी ने इस बात से इनकार किया है. वहीं, आईटी विभाग के अधिकारी भी कुछ बोलने से बचते नजर आए. सूत्रों के मुताबिक, दिल्ली एयरपोर्ट के अधिकारियों ने एमएलसी की अटैची में बड़ी रकम होने की जानकारी पटना एयरपोर्ट के अधिकारियों को दी थी, जिसके बाद जैसे ही दिनेश सिंह पटना पहुंचे सीआईएसएफ के जवानों ने उन्हें रोक लिया.
इसके बाद आयकर विभाग की टीम को इसकी जानकारी दी गई. वहीं, मौके पर पहुंची आईटी की टीम ने एमएलसी से करीब साढ़े तीन घंटे तक पूछताछ के बाद एमएलसी की एक अटैची को जब्त कर लिया और उससे अपने साथ ले गए. आयकर विभाग की टीम द्वारा घंटों की पूछताछ पर एमएलसी दिनेश सिंह ने बयान देते हुए कहा कि कोई बात नहीं थी. कोई भी पैसा उनके पास से बरामद नहीं हुआ है. दिनेश सिंह ने कहा कि मेरे पास कहां कोई पैसा है देख लीजिए. साथ ही उन्होंने कहा कि तबीयत खराब है सुबह जानकारी देंगे. वहीं, आयकर विभाग की टीम के अधिकारियों ने मामले को लेकर कोई जानकारी नहीं दी, लेकिन टीम जब पटना एयरपोर्ट से बाहर निकली तो एक अटैची सील कर निकली.
कौन हैं दिनेश सिंह ?
जेडीयू से विधान परिषद के सदस्य हैं.
उत्तर बिहार में राजनीतिक वर्चस्व है.
मुजफ्फरपुर इलाके के बड़े नेता माने जाते हैं.
दिनेश सिंह की पत्नी वीणा देवी सांसद हैं.
वैशाली से एलजेपी (पारस गुट) की सांसद हैं.
First Published : 21 Sep 2022, 09:02:57 AM
For all the Latest States News, Bihar News, Download News Nation Android and iOS Mobile Apps.
[ad_2]
Source link