[ad_1]
राज्य के सिविल कोर्ट में ये बहाली निकली गई है. इस बहाली के तहत क्लर्क, स्टेनोग्राफर, कोर्ट रीडर सह गवाही लेखक और चपरासी के कुल 7692 पदों पर भर्ती होगी. इसके लिए ऑनलाइन अप्लाई करना होगा. अभ्यर्थी इसके लिए आज यानी 20 सितंबर से आवेदन कर सकेंगे.
पटना सिविल कोर्ट में बहाली (Photo Credit: फाइल फोटो )
Patna:
राज्य में युवाओं के लिए अब अच्छी खबर है. रोजगार की तलाश कर रहें युवाओं के लिए बम्पर बहाली निकली है. राज्य के सिविल कोर्ट में ये बहाली निकली गई है. इस बहाली के तहत क्लर्क, स्टेनोग्राफर, कोर्ट रीडर सह गवाही लेखक और चपरासी के कुल 7692 पदों पर भर्ती होगी. इसके लिए ऑनलाइन अप्लाई करना होगा. अभ्यर्थी इसके लिए आज यानी 20 सितंबर से आवेदन कर सकेंगे. वहीं, 20 अक्टूबर 2022 के बाद एप्लीकेशन की प्रक्रिया बंद कर दी जाएगी.
किन – किन पदों पर निकली बहाली
पटना सिविल कोर्ट में क्लर्क के 3325 पदों पर, स्टेनोग्राफर के 1562 पदों पर, कोर्ट रीडर के 1132 पदों पर,चपरासी के 1632 पदों पर, कूल 7692 पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए है.
क्या होगी योग्यता
इन क्लार्क, स्टेनोग्राफर, कोर्ट रीडर के पदों पर उम्मीदवारों की योग्यता स्नातक होनी चाहिए. वहीं, चपरासी के पदों पर दसवीं पास उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं.
उम्र सीमा
वहीं, इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा 30 वर्ष निर्धारित की गई है. अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति अभ्यर्थियों को आयु सीमा में छूट दी जाएगी.
कैसे करें अप्लाई
वहीं, आवेदन करने की अंतिम तिथि 20 अक्टूबर 2022 निर्धारित की गई है. बता दें कि आवेदन करने के लिए इस लिंक पर जाए https://dcprequirement.in/ इस लिंक को एक्टिव कर दिया गया है.
First Published : 20 Sep 2022, 04:27:49 PM
For all the Latest States News, Bihar News, Download News Nation Android and iOS Mobile Apps.
[ad_2]
Source link