पटाखे से बर्न इंजरी होने पर जरूर बरतें ये सावधानी, जानें- सफदरजंग अस्पताल के मेडिकल डायरेक्टर से

[ad_1]

नई दिल्ली:

देशभर में दीवाली के त्योहार को हर्षोल्लास से मनाया जा रहा है. इसको लेकर लोगों में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है. हालांकि, दिवाली के दिन जलने के हादसे काफी ज्यादा होते हैं. बर्न इंजरी से निपटने की तैयारियों को लेकर सफदरजंग अस्पताल के मेडिकल डायरेक्टर डॉ.बीएल शेरवाल NDTV से खास बातचीत की है.

यह भी पढ़ें

सफदरजंग अस्पताल के मेडिकल डायरेक्टर डॉ.बीएल शेरवाल ने बताया कि बर्न इंजरी को लेकर 20 बेड डेडीकेटेड रिजर्व कर रखे गए हैं. बर्न मरीजों के रजिस्ट्रेशन के लिए 5 काउंटर अलग से बनाए हैं. साथ ही दवाई भी सुविघा अस्पताल की ओर से उपलब्ध होगी. उन्होंने कहा कि आम दिनों में 10 से 12 डॉक्टर वार्ड में ड्यूटी पर होते हैं. लेकिन आज शाम 6 से रात 12 बजे तक 30 डॉक्टर ड्यूटी पर होंगे. मरीजों को तुरंत उपचार मिले, इसके लिए हम तैयार है. पिछले कुछ सालों से दिवाली के बर्न मरीजों में कमी देखी गई है. आजकल नई बर्न इंजरी दीया से भी देखने को मिल रही है.

डॉ.बीएल शेरवाल ने बताया बताया कि बर्न इंजरी होने पर आटा या कोलगेट बिल्कुल न लगाएं, ठंडे पानी या बर्फ का इस्तेमाल करें. इससे डॉक्टर को घाव को जल्दी समझने में और इलाज में आसानी होगी, पिछले साल दीवाली की रात 87 मामले आए थे, जबकि 2020 में करीब 50 और 2019 में 183 मामले बर्न के आए थे. 

ये भी पढ़ें:-
भारतीय मूल के ऋषि सुनक का ब्रिटिश PM बनना लगभग तय, बोरिस जॉनसन के पीछे हटने पर दावेदारी हुई और मजबूत
‘आपके साथ से बेहतर दीवाली नहीं हो सकती’ : PM मोदी ने करगिल में की सैनिकों से मुलाकात

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *