परीक्षा में स्व-इच्छा : नोट्स से उतारो या मोबाइल से करो नकल… खुली छूट; बिहार के TMBU परीक्षा की यह तस्वीरें

[ad_1]

Bihar News : Tilka Manjhi Bhagalpur University Exam, Copying from mobile and notes in tmbu exam video viral

परीक्षा देने के क्रम में महानक़ल करते परीक्षार्थी
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखकर ऐसा लग रहा है कि किसी भोज का आयोजन किया गया है और लोग जमीन पर बैठकर भोज खा रहे हैं। लेकिन यह वीडियो किसी भोज का नहीं बल्कि एक परीक्षा का है, जहां यह होड़ लगी है कि चाहे जैसे भी और जितना चाहे नकल कर लो लेकिन शर्त यही है कि परीक्षा में फेल नहीं होना है। यह वायरल वीडियो भागलपुर जिले के तिलकामांझी यूनिवर्सिटी का है जहां स्नातक प्रथम खंड की परीक्षा चल रही थी और छात्र महानक़ल की तैयारी नहीं बल्कि महानकल कर रहे हैं।

जानिए किस महाविद्यालय का है नजारा 

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो का यह नजारा नवगछिया अंतर्गत ललित नारायण भोखर झा महिला कॉलेज भ्रमरपुर का है, जहां स्नातक प्रथम खण्ड की परीक्षा की परीक्षा चल रही है। यहां नवगछिया के बनारसी लाल वाणिज्य कॉलेज का सेंटर बनाया गया है। यह परीक्षा आठ जनवरी से शुरू हुई है, जो 16 जनवरी तक चलेगी। परीक्षा के दौरान छत पर लगभग 200 से अधिक छात्र एक साथ बैठकर परीक्षा दे रहे हैं। यह वीडियो अब वायरल हो रहा है।  

 

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *