[ad_1]

Sadhvi Prachi
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बरेली के फरीदपुर में साध्वी प्राची ने कहा कि हिंदू बेटियों को अपवित्र करने का षड्यंत्र रचा जा रहा है। 72 हूरों का सपना दिखाकर उन्हें फंसाने का अभियान चलाया जा रहा है। हमें यह संकल्प लेना होगा कि बेटियां ऐसे झांसों में आकर न फंसें।
उन्हें ऐसे संस्कार दें कि वे दूसरे धर्मों के कुचक्र में न फंसें। उन्होंने बेटों को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की शाखाओं में भेजने और बेटियों को दुर्गा वाहिनी की शाखाओं में भेजने की अपील की। यह भी कहा कि बेटियां अपने पर्स में मेकअप के सामान रखे या न रखें, एक छोटा चाकू अवश्य रखें।
साध्वी प्राची मंगलवार को नगर के सनातन धर्म सत्संग भवन में आयोजित मातृशक्ति सम्मेलन को संबोधित कर रही थी। उन्होंने हिंदू राष्ट्र के जयकारे केे साथ अपनी बात शुरू की। कहा, हिंदू हैं हम को ट्रेंड में बनाना होगा।
उन्होंने कहा कि जिहादियों की मां उन्हें कट्टर बनाती हैं, तभी तो वह फ्रिज में हमारी बेटियों के 35 टुकड़े रख लेते हैं। बेटियों को फ्रिज में नहीं और न ही बोरे में टुकड़े होकर किसी गटर में जाना है, बल्कि बेटियों को महारानी लक्ष्मीबाई और पद्मावती बनना है।
[ad_2]
Source link