[ad_1]

omar abdullah
– फोटो : सोशल मीडिया
ख़बर सुनें
विस्तार
नेशनल कॉन्फ्रेंस उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने कहा कि हमारी पहचान खत्म की गई है और मुझे उम्मीद है कि कानून की जंग में हमें कामयाबी हासिल होगी। अनंतनाग के तीन दिवसीय दौरे पर बुधवार को उन्होंने पहलगाम, अशमुकाम और सीर में जनसभा को संबोधित किया।
जन सुरक्षा कानून (पीएसए) हटाने के उनके विवाद के बारे में उमर ने कहा कि वर्ष 2018-19 के संसदीय चुनाव में भी उन्होंने यह बात उठाई थी। आज भी वह इस पर कायम हैं कि नेशनल कांफ्रेंस की सरकार बनी तो हम इस कानून को खत्म कर देंगे।
अगर कोई इसकी मुखालफत करता है तो वह लोगों के सामने यह बात कहे। फिर देखते हैं कि लोग किसके साथ चलने के लिए तैयार हैं। उमर ने जनसभा के बाद पत्रकारों से बात करते हुए कहा, मैं नहीं मानता कि हमसे राज्य का दर्जा छीना गया।
मैं मानता हूं कि राज्य था और राज्य रहेगा, लेकिन मैंने पार्टी नेतृत्व को पहले ही साफ कर दिया है कि मैं केन्द्र शासित राज्य में चुनाव नहीं लड़ूंगा, पार्टी को बड़ी जीत की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर की जनता को बार बार कहा जाता था कि दिल्ली जम्मू कश्मीर में विकास चाहती हैं लेकिन वह विकास दिख नहीं रहा है।
युवाओं को कहा गया कि आओ रोजगार गारंटी देते हैं लेकिन हर दिन कोई ने कोई बुरा समाचार मिल रहा है। परीक्षा में धांधली हुई, जमीन के अधिकार को छीना जा रहा है। बाहरी लोगो को देने के लिए यहां के लोगों की जमीनों को छीना जा रहा है।
अब हमारी पहचान के लिए नंबर दिए जाएंगे जिससे हमारी पहचान होगी। 370 का मामला सुप्रीम कोर्ट में हैं और हमें जरूर इंसाफ मिलेगा।
चुनाव के लिए केंद्र से विनती नहीं करेगी नेकां
उमर ने कहा है कि उनकी पार्टी जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव के लिए केंद्र से विनती नहीं करेगी। प्रदेश में जब भी चुनाव होंगे हम तैयार हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा डर गई है और केंद्र शासित प्रदेश में चुनाव कराने का साहस नहीं है।
[ad_2]
Source link