[ad_1]

महमूरगंज में नए कनेक्शन के तहत लगाया गया मीटर।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
शहर के करीब 30 हजार घरों में नल से जल पहुंचाने की योजना में बड़ी गड़बड़ी सामने आई है। नए और पुराने कनेक्शन के नाम पर दो-दो बिल भेजे जा रहे हैं। छह साल पहले जो कनेक्शन दिया गया था, उससे एक बूंद पानी नहीं आया। इसके बावजूद जनवरी से अब तक न्यूनतम तीन हजार और अधिकतम छह हजार रुपये बिल भेजा रहा है। इससे भवन स्वामी नाराज हैं। उनका कहना है कि नए कनेक्शन से एक बूंद पानी नहीं आया, फिर भी जलकल के अफसर दोहरा बिल जमा करने का दबाव बना रहे हैं। जलकल ने वर्ष 2017 में कार्यदायी संस्था को अधिक से अधिक घरों में नल लगाने का लक्ष्य दिया था। इसी का नतीजा रहा कि कार्यदायी संस्था ने पुराना कनेक्शन नहीं काटा और नया कनेक्शन दे दिया। भवन स्वामियों से कहा गया कि जल्द ही पुराना कनेक्शन काटा जाएगा। लेकिन, ऐसा नहीं हुआ। पुराना कनेक्शन जस का तस है। अब दो-दो बिल भेजे जा रहे हैं। यह मामला जलकल के आला अधिकारियों के संज्ञान में है। इसके बावजूद सुनवाई नहीं हो रही है। संवाद
न मीटर चला, न रीडिंग ली, बिल भेज दिया
नए कनेक्शन के साथ जो सिस्टम लगाया गया, उसमें मीटर सेट था। तब से अब तक मीटर नहीं चला। किसी ने मीटर की रीडिंग भी नहीं ली और मनमाने तरीके से पानी का बिल भेज दिया। अब भवन स्वामियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
पैरवी भी काम नहीं आई
क्षेत्रीय लोगों के मुताबिक 2023 की शुरुआत में ही जलकल की ओर से नए कनेक्शन का बिला आया। क्षेत्र के पार्षदों से गुहार लगाई। लेकिन, कोई फायदा नहीं मिला। हर पैरवी जलकल से खारिज हो गई।
[ad_2]
Source link