[ad_1]

दान से पितृ दोष होता है खत्म
पितृ पक्ष में दान करने से पितृ दोष समाप्त हो जाता है और जीवन में चल रही समस्याएं खुद-ब-खुद समाप्त हो जाती हैं.

काले तिल का दान
श्राद्ध के दौरान काले तिल का दान जरूर करना चाहिए. पितृपक्ष में अगर किसी और चीज का दान करना सामर्थ्य न हो तो काले तिल का दान तो अवश्य करना चाहिए.

गुड़ का दान
गुड़ का दान करने से पितरों को विशेष संतुष्टि प्राप्त होती है. इससे पितरों की आत्मा को शांति मिलती है, जिससे घर में सुख शांति बनी रहती है.

अन्न का दान
पितृपक्ष में अन्न का दान महादान माना गया है. इससे पितरों को तृप्ति मिलती है. पितृपक्ष में अगर आप अन्नदान करना चाहते हैं तो गेहूं और चावल का दान सर्वश्रेष्ठ होता है.

नमक का दान
मान्यता है कि जिसका नमक खाओ, उसके प्रति सदैव ऋणी रहो. इसलिए कहा भी जाता है कि नमक का कर्ज कभी नहीं भूलना चाहिए. नमक का दान किए बिना पितृपक्ष कभी संपन्न नहीं माना जाता है.

गाय के घी का दान
हमारे धर्म-ग्रथों में गाय को माता स्वरूप माना गया है. गाय के पूजन से स्वत: ही समस्त बाधाओं का अंत हो जाता है. पितृपक्ष में गाय के घी का दान करना भी फलदायी होता है.
[ad_2]
Source link