पिता को पहले ही हो गया था शक: रील्स बनाने के शौक में करने लगे थे लूट, भीड़ से बचने के लिए रखते थे तमंचा

[ad_1]

Three youths arrested for robbing in hobby of making reels

रील्स बनाने के लिए करते छिनैती।
– फोटो : अमर उजाला।

विस्तार

गोरखपुर जिले में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां कैंट इलाके के बेतियाहाता में युवती से मोबाइल फोन लूटने के आरोपियों को 24 घंटे के भीतर पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि तीनों दोस्त हैं और रील्स बनाने के लिए जगह-जगह जाने के खर्च को पूरा करने के लिए लूट की घटना करने लगे।

भीड़ से बचने के लिए खुद के पास तमंचा भी रखने थे। आरोपियों के पास से पुलिस ने लूटे गए मोबाइल फोन व तमंचा को बरामद कर कोर्ट में पेश किया, जहां से जेल भेजा गया। घटना में इस्तेमाल बाइक की कीमत दो लाख रुपये के करीब है।

इसे भी पढ़ें: बिहार की किशोरी से गोरखनपुर में सामूहिक दुष्कर्म, तीन गिरफ्तार

आरोपियों की पहचान रामगढ़ताल के कांशीराम कॉलोनी निवासी सुमित सोनकर, रामगढ़ताल के परसहिया निवासी सचिन निषाद और कांशीराम कॉलोनी के वंश गोंड के रूप में हुई। प्रभारी निरीक्षक रणधीर मिश्रा ने बताया कि बिहार की संध्या सिंह बेतियाहाता में किराए के कमरे में रहकर पढ़ाई करती हैं। बृहस्पतिवार को संध्या किसी काम से रुस्तमपुर जा रही थीं। इस दौरान बाइक सवार बदमाशों ने मोबाइल फोन लूट लिया था।

पुलिस लूट का केस दर्ज कर सीसी टीवी कैमरे की मदद से जांच की और बाइक नंबर हासिल कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों ने बताया कि रील्स बनाने के लिए लूट करते हैं। राह चलते लोगों से छपट्टा मारकर लूटते हैं तथा किसी विषम परिस्थिति में बचने के लिए अपने पास तमंचा भी रखते हैं। घटना के समय सुमित गाड़ी को चला रहा था और सचिन बीच में बैठा था, जिसने मोबाइल फोन को छीना था और वंश पीछे बैठा था। गाड़ी सुमित सोनकर की है, इसी गाड़ी से जाते समय उस दिन युवती से मोबाइल फोन लूटा था।

 

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *