पितृपक्ष: पूर्व थल सेना प्रमुख बिपिन रावत व पत्नी मधुलिका का हुआ पिंडदान; परिजनों ने गया धाम में किया तर्पण

[ad_1]

Pitrupaksha: Former Army Chief Bipin Rawat and wife Madhulika's family performed pindadan in Gaya Dham

गया धाम में पिंडदान करते परिजन
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


पूर्व थल सेना प्रमुख मेजर जनरल बिपिन रावत के परिजन शनिवार को बिहार में मोक्ष नगरी गया धाम में पहुंचे। यहां उन्होंने मेजर जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत का पिंडदान किया। विष्णु नगरी में इन दिनों पितृपक्ष मेला चल रहा है। इसी बीच पितृपक्ष मेला के अंतिम दिन यानी के शनिवार को मेजर जनरल बिपिन रावत के परिजन विष्णुपद मंदिर पहुंचे। फिर विधि-विधान तरीके से दिवंगत मेजर जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी का पिंडदान किया।

इस मौके पर मौजूद मेजर जनरल बिपिन रावत के साले कुमार यशवर्धन सिंह ने बताया कि हम लोग मेजर बिपिन रावत की दो बेटियों और छोटे बेटे के साथ मोक्ष की नगरी गया में पिंडदान करने पहुंचे हैं। जहां विधिवत तरीके से पिंडदान किया गया। पिंडदान के कार्यक्रम में पूर्व थल सेना प्रमुख की बड़ी बेटी कृतिका रावत, छोटी बेटी तारिणी रावत, दिवंगत मेजर जनरल बिपिन रावत के भाई रिटायर्ड कर्नल विजय रावत, सपना सिंह और कुमार यशवर्धन सिंह मौजूद रहे।

जानकारी के मुताबिक, कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मेजर जनरल बिपिन रावत के परिजन मोक्ष की नगरी गया में पहुंचे। शनिवार की सुबह विधि-विधान से पिंडदान किया गया। उसके बाद गया एयरपोर्ट से अपने घर के लिए रवाना हो गए।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *