पीएम मोदी पर अमर्यादित टिप्पणी: कांग्रेस प्रवक्ता के खिलाफ थाने में शिकायत, एफआईआर दर्ज करने की मांग

[ad_1]

शिकायत करने पहुंचे भाजपा नेता।

शिकायत करने पहुंचे भाजपा नेता।
– फोटो : amar ujala

विस्तार

कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा के खिलाफ भाजपा नेताओं ने हजरतगंज थाने में शिकायत करते हुए एफआईआर दर्ज करने की मांग की है। भाजपा नेताओं ने पवन खेड़ा पर पीएम मोदी पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने का आरोप लगाया है।

इस दौरान भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष विजय बहादुर पाठक, ब्रज बहादुर, प्रदेश मंत्री त्र्यंबक त्रिपाठी व अन्य वरिष्ठ नेतागण हजरतगंज थाने पहुंचे। भाजपा के महानगर अध्यक्ष मुकेश शर्मा ने थानाध्यक्ष को पत्र सौंपकर शिकायत की।

पत्र में उन्होंने लिखा है कि कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने एक संवाददाता सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ देश के करोड़ों लोगों को आहत करने वाली टिप्पणी की है। उन्होंने पीएम मोदी के दिवंगत पिता दामोदर दास मूलचंद मोदी पर गलत ढंग से उद्देश्यपूर्ण टिप्पणी करते हुए कहा था, ‘नरेंद्र मोदी के पिता नरेंद्र गौतम दास मोदी हैं। नरेंद्र गौतम दास मोदी को क्या समस्या है।’

आगे उन्होंने कहा था कि उनका नाम गौतम दास है या दामोदर दास है? फिर व्यंग्य पूर्ण हंसी हंसते हुए कहा था कि भले ही नाम दामोदर दास है लेकिन उनके कार्य गौतम दास के समान हैं।

भाजपा नेताओं ने कांग्रेस प्रवक्ता के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की है।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *