पुलिस ने नकली iPhone बेचने वाले गैंग को पकड़ा, कहीं आपका आईफोन भी नकली तो नहीं? इस तरह पहचानें

[ad_1]

How To Identify Fake iPhone: Apple iPhones सभी को काफी पसंद आते हैं. ये केवल एक प्रीमियम स्मार्टफोन ब्रैंड ही नहीं बल्कि के स्टेटस स्टेटमेंट भी है. ऐसे में अगर कोई आपसे कहे कि महज 10,000-12,000 रुपये में आप iPhone 13 खरीद सकते हैं तो शायद यह आपके लिए एक सपना जैसा हो. लेकिन, यह सपना नहीं हकीकत है. बीते कुछ समय से मार्केट में काफी तेजी से Apple iPhone 13 बेचे जा रहे हैं और यह कोई असली iPhone नहीं बल्कि, नकली iPhone 13 है. जानकारी के लिए बता दें Noida पुलिस ने हाल ही में नकली iPhone बेचने वाले एक गैंग को भी पकड़ा है और उनके पास से करीबन 60 नकली iPhone 13 भी बरामद किये हैं. ऐसे में अगर आपने भी हाल ही में किसी थर्ड पार्टी सेलर से iPhone 13 खरीदा है तो तुरंत जांच करें कही वह नकली या फिर वह एक रिफर्बिश्ड आइटम तो नहीं. आज हम आपको बताने वाले हैं आप किस तरह से नकली iPhone पहचान सकते हैं.

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *