[ad_1]

पुलिस ने सुलझाई मर्डर मिस्ट्री
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
ज्ञानपुर में मई 2022 में ऊंज थाना क्षेत्र के मोहनपुर सीवान में कुएं के अंदर बोरे में मिली किशोरी के लाश की मर्डर मिस्ट्री को पुलिस ने सुलझा लिया है। किशोरी के परिजनों ने ही उसकी हत्या कर शव को बोरे में फंसकर कुएं में फेंका था। परिजन किशोरी के प्रेम संबंध से नाराज थे। पुलिस ने किशोरी के पिता और भाई को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
यह भी पढ़ें- पिता ने दर्ज की FIR: बोले- ‘मेरी बेटी दिन में एक बजे कहीं चली गई, एक नंबर से फोन आया और कहा…’
ऊंज थाना क्षेत्र के मोहनपुर सीवन गांव में 27 मई 2022 को कुएं में एक लाश बरामद हुई थी। जिसे गोपीगंज कोतवाली के एक गांव निवासी महिला ने अपनी बेटी की लाश बताते हुए मामले में दो लोगों के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। मामले में नाटकीय मोड़ तब आया, जब कुएं में मिली लाश जिस युवती का बताया गया था। वह ग्रेटर नोएडा में अपने प्रेमी के साथ जिंदा मिली। इस मामले में युवती के माता-पिता को पुलिस को गुमराह करने के आरोप में जेल भेज दिया गया। जिसके बाद सबसे बड़ा सवाल कुएं से बरामद हुई लाश को लेकर खड़ा हो गया। कुएं से बरामद युवती की हत्या का मामला रहस्य बनकर रह गया। पुलिस इस मामले में जांच पड़ताल कर रही थी।
मंगलवार को पुलिस लाइन में आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान एएसपी राजेश भारती ने बरामद किशोरी की लाश के रहस्य से पर्दा उठाया। उन्होंने बताया कि प्रभारी निरीक्षक ऊंज की ओर से लाश के डीएनए परीक्षण व पर्याप्त साक्ष्य के आधार पर जांच-पड़ताल कर रहे थे। जिसके बाद कुएं से बरामद हुए किशोरी के शव की पहचान खुशबू बिंद (14) निवासी चकिया गुर्द, हंडिया, प्रयागराज के रूप में हुई। जांच-पड़ताल के बाद पुलिस ने किशोरी के पिता अरविंद बिंद और भाई अमित बिंद निवासी चकिया गुर्द, हंडिया को गिरफ्तार किया। पूछताछ में गिरफ्तार आरोपियों ने बताया कि किशोरी का अपने पड़ोस के युवक के साथ प्रेम संबंध था। वह शादी करने की जिद कर रही थी। मना करने पर नहीं मानी तो उसे जहर खिलाने के बाद तकिये से उसका मुंह बंद कराकर हत्या कर दिया गया। हत्या के बाद उसके शव को बोरे में भरकर मोहनपुर गांव के सीवान में स्थित कुएं में फेंक दिया। पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार ने घटना का अनावरण करने वाली टीम को 25 हजार रुपये का ईनाम देने की घोषणा की।
[ad_2]
Source link