[ad_1]

एक और आरोपी गिरफ्तार।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
सादाबाद कोतवाली पुलिस ने प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा में पकड़े गए सॉल्वर गिरोह के एक और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने गिरोह के चार आरोपियों को पहले ही जेल भेज चुकी है।
सीओ गोपाल सिंह ने बताया कि सादाबाद पुलिस ने यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा में सॉल्वर बैठाने वाले, पेपर को लीक कराकर परीक्षार्थी को पढवाने वाले व पेपर न मिलने पर फर्जी आन्सर शीट दिखाकर अभ्यर्थियों से ठगी करने के अभियोग में मुखबिर की सूचना पर वांछित आरोपी संतोष पुत्र चंद्रपाल निवासी नगला मियां को मुरसान चौराह के पास चाय की दुकान से गिरफ्तार किया है। अभियुक्त की गिरफ्तारी के संबंध में थाना पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।
उल्लेखनीय है कि थाना सादाबाद व एसओजी पुलिस टीम ने उत्तर प्रदेश पुलिस की भर्ती परीक्षा के दौरान पेपर लीक करने व वास्तविक अभ्यर्थी के स्थान पर सॉल्वर द्वारा परीक्षा दिलाने, फर्जी आन्सर शीट दिखाकर अभ्यर्थियों से ठगी करने वाले गिरोह के चार अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।
[ad_2]
Source link