पूर्वांचल की सीटों का गणितः 13 लोस सीटों में से सात BJP, दो अपना दल और चार BSP के पास, जानें कहां से कौन सांसद

[ad_1]

13 Lok Sabha seats in Purvanchal seven are with BJP two with Apna Dal and four with BSP

Lok Sabha Election 2024
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


13 लोकसभा सीट में 65 विधानसभा आती हैं। 13 लोकसभा में भाजपा के 7 सांसद हैं। वाराणसी से नरेंद्र मोदी, आजमगढ़ से दिनेश लाल निरहुआ, बलिया से विरेंद्र सिंह मस्त, भदौही से रमेशचंद्र बिंद, सलेमपुर से रविंद्र कुशवाहा, मछलीशहर से बीपी सरोज, चंदौली से महेंद्रनाथ पांडे भाजपा सांसद हैं। वहीं उनके सहयोगी अपना दल के दो सांसद अनुप्रिया पटेल मिर्जापुर और पकौड़ी लाल रॉबर्ट्सगंज से हैं। सपा का अपना कोई सांसद नहीं है, हालांकि बसपा के साथ मिलकर चुनाव लड़ा था। और गाजीपुर से अफजाल अंसारी, घोसी से अतुल राय, जौनपुर से श्याम सिंह यादव और लालगंज से संगीत आजाद बसपा के सांसद हैं। अफजाल अंसारी अब सपा ज्वाइन कर चुके हैं। श्याम सिंह यादव भी बसपा छोड़ चुके हैं।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *