पूर्वी सिंहभूम में अज्ञात वाहन की चपेट में आने से 3 युवक घायल

[ad_1]

पूर्वी सिंहभूम के जादूगोड़ा -गोविंदपुर मुख्य मार्ग पर कुलडीहा गांव के समीप एक अज्ञात कार की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना बुधवार दोपहर की है. घायलों की पहचान भालूकडीह निवासी राजेश सिंह, रोहित सिंह, रोहित महतो के रुप में हुई है. घटना के बाद आसपास के लोगों ने पुलिस की सहयोग से घायलों के जादूगोड़ा अस्पताल में भर्ती कराया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उन्हें बेहतर इलाज के लिए एमजीएम रेफर कर दिया.

कार की रफ्तार थी बेहद तेज

जानकारी के अनुसार सभी युवक एक ही मोटरसाइकल पर सवार होकर अपने गांव से जादूगोड़ा की ओर आ रहे थे. तभी कुलडीहा गांव के समीप विपरीत दिशा से आ रही एक अज्ञात कार ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी. स्थानीय लोगों की मानें तो कार रफ्तार बेहद तेज थी इस वजह से बाइक के परखच्चे उड़ गये. घटना के बाद लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी. इसके बाद पुलिस तुरंत घटनास्थल पर जाकर मामले की जानकारी ली और एंबुलेंस की व्यवस्था कर स्थानीय लोगों के सहयोग से अस्पताल में भर्ती कराया.

Also Read: पूर्वी सिंहभूम में 50 परिवार की प्यास बुझाने वाली जलमीनार ने ले ली 70 साल की सालो हांसदा की जान

क्या कहा डॉक्टरों ने

इलाज के क्रम में डॉक्टरों ने जानकारी दी है कि राजेश और रोहित महतो का इस हादसे में पैर टूट गया है. जबकि रोहित सिंह को अंदरुनी चोट आई है. समाचार लिखे जाने तक वह बेहोशी की हालात में है. इसके अलावा डॉक्टरों ने कुछ भी जानकारी साझा करने से इनकार कर दिया. सूचना के मिलने के बाद घायलों के परिजन भी अस्पताल पहुंच चुके हैं.

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *