पूर्व सैनिक निदेशालय: हिमाचल में जेओए, डाटा एंट्री ऑपरेटर पदों के लिए टाइपिंग टेस्ट का शेड्यूल जारी

[ad_1]

Directorate of Ex Servicemen: Schedule of typing test released for JOA, Data Entry Operator posts in Himachal

टंकण परीक्षा(सांकेतिक)
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


पूर्व सैनिक निदेशालय हमीरपुर के रोजगार विंग में विभिन्न पदों के लिए टाइपिंग टेस्ट की तिथियां निर्धारित कर दी हैं। पूर्व सैनिक रोजगार कक्ष हमीरपुर की ओर से जेओए (आईटी) पदों के लिए टाइपिंग एक फरवरी को लिया जाएगा। जेओए (आईटी) के एससी वर्ग में 65 और एसटी में 14 पद भरे जाएंगे। डाटा एंट्री ऑपरेटर के पदों के लिए भी एक फरवरी टाइपिंग टेस्ट रखा गया है। डाटा एंट्री ऑपरेटर का एक सामान्य और एक एससी पद भरा जाएगा। जूनियर स्केल स्टेनोग्राफर और स्टेनो टाइपिस्ट के पदों के लिए टाइपिंग व शॉर्टहैंड टेस्ट 2 फरवरी को होंगे। सभी टेस्ट राजकीय बहुतकनीकी कॉलेज बडू में होंगे।

इसके लिए उम्मीदवारों को सुबह 9 बजे उपस्थिति दर्ज करवानी होगी। टाइपिंग टेस्ट प्रक्रिया में सभी जिलों के पूर्व सैनिक, दिव्यांग सैनिक, युद्ध में शहीद हुए सैनिकों की विधवाएं और उनके आश्रितों को भाग लेने का मौका दिया गया है। पूर्व सैनिक निदेशालय हमीरपुर के निदेशक ब्रिगेडियर मदनशील और रोजगार विंग के अधिकारी रविंद्र ने बताया कि विभिन्न पदों के लिए टाइपिंट टेस्ट और शॉर्टहैंड टेस्ट का शेड्यूल जारी कर दिया गया है। टेस्ट राजकीय बहुतकनीकी कॉलेज बडू में होंगे।

 

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *