[ad_1]
दिल्ली के दक्षिण जिले के महरौली थाना इलाके में एक छात्रा ने मंगलवार शाम को तीसरी मंजिल की छत से कूदकर जान दे दी। पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। शुरुआती जांच में पता लगा है कि छात्रा ट्विंकल (23) बत्रा अस्पताल के पास स्थित एक प्राइवेट इंस्टीट्यूट से एमबीए कर रही थी और सहपाठी युवक करण उसका दोस्त था। वह उसे मिलने का टाइम नहीं दे रहा था। इस बात से छात्रा नाराज थी। पुलिस ने मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए सुरक्षित रखवा दिया है। पुलिस ने अहमदाबाद, गुजरात में रहने वाले छात्रा के परिजनों को सूचना दे दी है।
दक्षिण जिला डीसीपी चंदन चौधरी ने बताया कि छात्रा ट्विंकल ए-ब्लाक, फ्रीडम फाइटर कॉलोनी, महरौली में दो सहपाठियों के साथ रहती थी। ट्विंकल के साथ दोनों सहपाठी युवतियां भी एमबीए कर रही हैं। इनके साथ कोटला मुबारकपुर में किराए पर रहने वाला मूलरूप से गुजरात निवासी करण भी एमबीए कर रहा है।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, ट्विंकल व करण के बीच कई सालों से दोस्ती थी। बताया जा रहा है कि करण उसे मिलने का टाइम नहीं दे रहा था। हालांकि बताया जा रहा है कि करण मंगलवार को ट्विंकल के घर गया था, लेकिन ट्विंकल उससे मिली नहीं थी।
इसके बाद दोनों सेलेक्ट सिटी मॉल में मिले। इसके बाद ट्विंकल अपने घर आ गई। मंगलवार शाम करीब सात बजे उसने तीसरी मंजिल की छत से छलांग लगा दी। उसकी सहपाठी छात्राओं ने शाम को पुलिस को पीसीआर कॉल की।
छात्रा को मैक्स अस्पताल ले जाया गया। अस्पताल में बुधवार सुबह उसकी मौत हो गई। पुलिस को मौके पर कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। महरौली पुलिस छात्रा की सहपाठी छात्राओं और करण से पूछताछ कर रही है।
[ad_2]
Source link