प्रयागराज : उमेश पाल के घर पहुंचे डिप्टी सीएम केशव, अलकायदा की धमकी पर बोले- सरकार हर धमकी से निपटने में सक्षम

[ad_1]

Deputy CM Keshav reached Umesh Pal's house, said on the threat of Al Qaeda - Government is capable of dealing

Prayagraj News : उमेश पाल के घर सांत्वना देने पहुंचे उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

विधायक राजू पाल की हत्या के मुख्य गवाह उमेश पाल की हत्या के बाद प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने सुलेमसरांय धूमनगंज स्थित उमेश पाल के घर पहुंचे। उन्हें उमेश पाल की मां शांति पाल और पत्नी जया पाल से मुलाकात कर उनको ढांढस बंधाया। इस दौरान इलाके में सुरक्षा व्यवस्था का व्यापक बंदोबस्त किया गया था। इस मौके पर क्षेत्रीय विधायक सिद्धार्थनाथ सिंह सहित तमाम स्थानीय नेता मौजूद रहे।

उमेश पाल की हत्या 24 फरवरी को उनके घर के पास हो गई थीा। जिसमें माफिया अतीक अहमद, उसके भाई अशरफ, बेटे असद और पत्नी शाइस्ता परवीन, गुर्गा गुड्डू मुस्लिम सहित दर्जन भर लोगों को नामजद किया गया था। उमेश पाल की हत्या के बाद केशव पहली बार प्रयागराज पहुंचे हैं। केशव मौर्य ने कहा कि परिवार की सुरक्षा के लिए सरकार की ओर से हर कदम उठाए जाएंगे। कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था दुरुस्त रहे, इसका पूरा प्रयास किया जा रहा है। अलकायदा की धमकी पर कहा कि हमारी सरकार हर धमकी से निपटने में सक्षम है।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *