[ad_1]

Prayagraj News : अतीक और अली। फाइल फोटो
– फोटो : अमर उजाला।
विस्तार
माफिया अतीक अहमद व अशरफ की शनिवार रात हत्या की सूचना मिलते ही जेल प्रशासन अलर्ट हो गया। रात में ही अधिकारी जेल पहुंचे और पूरी रात यहां जमे रहे। वह सर्किलों का निरीक्षण करने के साथ ही अधिकारियों को स्थिति की जानकारी देते रहे। पिता व चाचा के हत्या की सूचना जेल की हाई सिक्योरिटी सेल में बंद अतीक के बेटे अली को रविवार सुबह मिली। सूचना मिलते ही वह बौखला गया।
जेल प्रशासन ने उसकी सेल के बाहर चार बंदी रक्षक व एक डिप्टी जेलर को तैनात कर दिया था। अली अखबार मांगता रहा और सूचना की पुष्टि के लिए परेशान रहा। सेल के बाहर मौजूूद बंदी रक्षकों को भी पहले से अलर्ट किया गया था कि वह अली के सवालों के जबाव न दें।
उमेश पाल हत्याकांड में आरोपी व पांच लाख के इनामी असद को बृहस्पतिवार को पुलिस ने झांसी में एनकाउंटर में मार गिराया था। इसकी सूचना के बाद से ही अली काफी परेशान था। शुक्रवार को वह उसके अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए परेशान रहा और अधिकारियों से मिन्नत करता रहा। अभी वह भाई की हत्या के सदमे से उबरा नहीं था कि रविवार सुबह उसे पिता अतीक अहमद व चाचा अशरफ की हत्या की जानकारी मिली। इसके बाद वह बौखला गया। वह बंदी रक्षकों से सच्चाई जानने के लिए सवाल करता, लेकिन किसी ने उसके सवालों को जबाव नहीं दिया।
[ad_2]
Source link