प्रयागराज : माफिया अतीक के आईएस-227 गैंग में 58 नाम और जुड़े, सरगना कौन, पुलिस जल्द जारी कर सकती है सूची

[ad_1]

58 more names added to Mafia Atiq's IS-227 gang, who is the kingpin, police may release the list soon

Prayagraj News : अतीक अहमद।
– फोटो : अमर उजाला।

विस्तार


अतीक अहमद के गैंग आईएस-227 में 58 नए नामों की इंट्री हुई है। फिलहाल यह कवायद जारी है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक उमेश पाल हत्याकांड के बाद जांच में अतीक परिवार के कई मददगारों, हथियार मुहैया कराने वालों और छिपने में मदद करने वालों के बारे में पता चला था। सबसे हैरानी की बात थी कि कुछ लोग अतीक गिरोह से लंबे समय से जुड़े थे, लेकिन उनके आपराधिक रिकॉर्ड नहीं थे।

ऐसे लोगों को चिह्नित कर सूची बनाई जा रही है। अतीक के आईएस-227 गिरोह में कुल 137 सदस्य थे। इनमें से दो दर्जन से अधिक लोगों की मौत भी हो चुकी है। मरने वालों की सूची में अतीक और अशरफ भी शामिल हैं। पुलिस सूची से मरने वालों के नाम हटा रही है और नए नामों को जोड़ा जा रहा है। सूत्रों का कहना है कि जल्द ही फाइनल सूची जारी की जाएगी।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *