प्रयागराज : संसद में भाजपा सांसद बिधूड़ी का आचरण निंदनीय, कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने केंद्र पर साधा निशाना

[ad_1]

Leaders of parties involved in India alliance gathered in Prayagraj, targeted the BJP government.

पत्रकारों से बातचीत करते कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद।
– फोटो : अमर उजाला।

विस्तार


इंडिया गठबंधन में शामिल दलों के कई नेता रविवार को प्रयागराज पहुंचे। करेलाबाग के ईडन गार्डन पार्क में आयोजित इंडियन मुस्लिम फॉर सिविल राइट्स सेमीनार में हिस्सा लिया। इस दौरान नेताओं ने भाजपा सरकार पर निशाना साधा और संविधान पर खतरा बताते हुए लोगों से भाजपा के खिलाफ एकजुट होने की अपील की। सभा में सांसद रमेश बिधूड़ी के द्वारा संसद में बसपा सांसद दानिश अली के खिलाफ किए गए आपत्तिजनक टिप्पणी का भी मामला छाया रहा। सभी नेताओं ने इसकी निंदा करते हुए इसे लोकतंत्र पर हमला बताया और कार्रवाई की मांग की।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद ने कहा कि संसद में भाजपा के सांसद के द्वारा जिस तरह से आचरण किया गया इसकी जितनी भी निंदा की जाए कम है। इससे गंभीर बात यह है कि उनके बगल में बैठे दूसरे सांसद हंस रहे थे और कहकहे लगा रहे थे। इससे समझा जा सकता है कि लोगों की क्या मानसिकता है। इस दृश्य को पूरे देश ने देखा और पूरे विश्व में इस कृत्य की निंदा हो रही है, लेकिन भाजपा को इससे कोई फर्क नहीं पड़ रहा है। अभी तक रमेश बिधूड़ी के खिलाफ कार्रवाई न करना यह जाहिर करता है कि उनकी क्या मंशा है।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *