[ad_1]

प्राण प्रतिष्ठा समारोह में पहुंचे फिल्म कलाकार व अन्य।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
श्रीराम मंदिर में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर एयर ट्रैफिक पर रविवार से ही दबाव रहा। सोमवार को प्राण प्रतिष्ठा समारोह संपन्न होने के बाद वीवीआईपी के जाने का दौर शुरू हुआ तो यहां ट्रैफिक बढ़ गया। कई वीवीआईपी को उड़ान भरने के लिए इंतजार करना पड़ा।
सोमवार को प्राण प्रतिष्ठा के पहले यहां रुटीन विमानों के साथ ही प्राइवेट चार्टर्ड प्लेन से आने वालों की भीड़ रही। सोमवार को भी वीवीआईपी प्राइवेट चार्टर्ड विमान से यहां पहुंचे। इनमें महानायक अमिताभ बच्चन, अभिषेक बच्चन, अभिनेत्री माधुरी दीक्षित सहित कई बड़ी हस्तियां शामिल थीं।
ये भी पढ़ें – प्राण प्रतिष्ठा के बाद पीएम मोदी ने राम मंदिर से जुड़े श्रमिकों पर की पुष्पवर्षा, परिश्रम को सराहा, तस्वीरें
ये भी पढ़ें – रामलला विराजमान: पीएम ने राम से मांगी माफी, संविधान का किया जिक्र, क्या हैं इन बातों के सियासी मायने ?
इनके अलावा अभिनेत्री कैटरीना कैफ, आलिया भट्ट, अभिनेता विक्की कौशल, रणबीर कपूर, आयुष्मान खुराना, फिल्म निर्माता राजकुमार हिरानी, महावीर जैन, रोहित शेट्टी भी सोमवार को ही पहुंचे।
प्राण प्रतिष्ठा समारोह समाप्त होने के लगभग एक घंटे बाद विशिष्ट जनों का प्रस्थान यहां शुरू हुआ तो फिर एयर ट्रैफिक पर दबाव बढ़ गया। रुक-रुक एयरपोर्ट से विमान उड़ते रहे। बाबा रामदेव सनरूफ वाली जगुआर से लोगों का अभिवादन स्वीकार करते निकले।
प्राइवेट प्लेन से आने वाले अमिताभ बच्चन, माधुरी दीक्षित, कई बड़े उद्योगपतियों के सरकारी विमान से जाने की बात बताई गई है। एयरपोर्ट के आसपास के लोग सोमवार को दिन भर आसमान में उड़ान भरते विमानों को देखते रहे।
[ad_2]
Source link