प्राण प्रतिष्ठा समारोह: अतिथियों और उसके बाद आने वाले रामभक्तों के लिए बड़ी तैयारी, बैठक में हुई चर्चा

[ad_1]

Meeting for facilities to Ram bhakts in Ayodhya.

अयोध्या में निर्माणाधीन राम मंदिर (फाइल फोटो)
– फोटो : amar ujala

विस्तार


22 जनवरी को रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह और उसके बाद 23 जनवरी से राम मंदिर में दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को हर तरह की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए बड़ी तैयारी की जा रही है। इसके लिए भाजपा के चार राष्ट्रीय महासचिव और उपमुख्यमंत्री के साथ कई मंत्रियों ने प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों व राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के पदाधिकारियों के साथ सर्किट हाउस में बैठक की।

बैठक में प्राण प्रतिष्ठा और उसके बाद देश भर से आने वाले श्रद्धालुओं को सुगम व्यवस्था उपलब्ध कराने पर विचार किया। उनके आवास, स्वास्थ्य, सुरक्षा और यातायात से जुड़े प्रबंधों पर चर्चा हुई। इस बारे में राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के ट्रस्टी डॉ. अनिल मिश्र ने बैठक से निकलने के बाद बताया कि 22 जनवरी को आमंत्रित अतिथि आएंगे। इसके बाद 23 जनवरी से देश भर से बड़ी संख्या में प्रतिदिन रामलला के दर्शन के लिए श्रद्धालु आएंगे। इन्हें हर तरह की व्यवस्था और सुविधा उपलब्ध कराई जानी है। इसी के लिए भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारियों की मौजूदगी में ट्रस्ट, शासन और प्रशासन की संयुक्त बैठक हुई।

ये भी पढ़ें – संघ परिवार को एंट्री…सुग्रीव किला की बैठक में पास हुआ मंदिर मुक्ति का पहला प्रस्ताव; पूरी कहानी

ये भी पढ़ें – प्रशासन नहीं देता था तो तनख्वाह से ही भोग…रामलला की 32 साल से पूजा कर रहे मुख्य पुजारी की कहानी

उन्होंने बताया कि सभी मिलजुल कर प्रयास कर रहे हैं कि किसी भी रामभक्त को कोई कष्ट न हो। उन्हें आसानी से दर्शन मिल सके। रहने की बेहतर व्यवस्था की जा सके। ठंड के बीच बारिश हो सकती है। इसलिए सभी छोटी-छोटी बातों का ध्यान रखा जा रहा है। बैठक में इन सभी बिंदुओं पर चर्चा की गई। बैठक अभी जारी है।

बैठक में भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव संगठन बीएल संतोष, राष्ट्रीय महासचिव सुनील बंसल, तरुण चुग, विनोद तावड़े, उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक, नगर विकास मंत्री एके शर्मा, कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही, कमिश्नर गौरव दयाल, डीएम नीतीश कुमार, सांसद लल्लू सिंह, महापौर महंत गिरीश पति त्रिपाठी, विधायक वेद प्रकाश गुप्त, रामचंद्र यादव समेत अन्य मंत्री, जनप्रतिनिधि और वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *