प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा: ब्लूटूथ के साथ पकड़ा गया जौनपुर का परीक्षार्थी, रेस्टिकेट किया गया

[ad_1]

An examinee found with a blue tooth in PET exam in Sultanpur.

प्रतीकात्मक तस्वीर।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा (पीईटी) में रविवार को ब्लूटूथ लेकर परीक्षा देने पहुंचे एक परीक्षार्थी को केंद्र व्यवस्थापक ने पकड़ लिया। जिसके बाद उसे रेस्टीकेट करते हुए आयोग को सूचना दे दी गई है। इसी केंद्र पर एक दिन पहले बिहार का एक सॉल्वर भी गिरफ्तार किया गया था।

राणा प्रताप पीजी कॉलेज के प्राचार्य प्रो. डीके त्रिपाठी ने बताया कि रविवार को प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा की प्रथम पाली में आयुष सिंह यादव पुत्र अच्छे लाल यादव निवासी मड़ियाहूं जौनपुर रोल कक्ष संख्या 17 में परीक्षा दे रहा था। चेकिंग के दौरान उसके पास से कक्ष निरीक्षक डॉ. रमाकांत तिवारी, सीमा कुशवाहा, बृजेश प्रताप सिंह, विपिन सिंह ने ब्लूटूथ पकड़ा। इसके बाद आयुष को अनुचित साधन प्रयोग करने के कारण रेस्टिकेट कर दिया गया और इसकी सूचना आयोग को भी दे दी गई है।

ये भी पढ़ें – जानिए कैसे पहुंचेंगे इकाना स्टेडियम, कहां होगी पार्किंग, किन रूटों पर रहेगी नो एंट्री

ये भी पढ़ें – सोशल मीडिया से इस तरह से बिक रहे हैं फर्जी टिकट, दलाल काउंटर पर आजमा रहे हैं ये ट्रिक

इसी केंद्र पर में शनिवार को पीईटी की दूसरी पाली की परीक्षा में अनुराग सोनकर पुत्र नन्हेलाल सोनकर निवासी कुसियन जौनपुर के स्थान पर एक सॉल्वर को पकड़ा गया था जिसकी पहचान प्रमोद कुमार पुत्र कुलदीप प्रसाद यादव निवासी मंझगांवा थाना नवादा जिला सिरदाला बिहार के रूप में हुई। जिसके खिलाफ कोतवाली नगर में केंद्र व्यवस्थापक की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *