[ad_1]

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उत्तर प्रदेश के रायबरेली में हुए राजेश पासी हत्याकांड का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। पुलिस ने हत्या के आरोप में उसकी पत्नी और प्रेमी को गिरफ्तार किया है। उसकी पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया था।
दरअसल, प्यार में रोड़ा बनने पर पत्नी ने ही प्रेमी के साथ मिलकर पति राजेश पासी की हत्या की थी। पहले दोनों ने गला घोंटकर हत्या कर दी और उसके बाद वारदात को छिपाने के लिए पति को सीएचसी में पहुंचा दिया कि वह बीमार हो गया है, हालांकि पति की पहले ही मौत हो चुकी थी।
बछरावां पुलिस ने रविवार को ब्लाइंड मर्डर का खुलासा करते हुए मृतक युवक की पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया। बछरावां कोतवाली क्षेत्र के थुलेंडी गांव निवासी राजेश पासी (35) को 30 मार्च 2023 को सीएचसी बछरावां पहुंचाया गया था, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया था।
सूचना पर पुलिस ने पहुंचकर घटना की जांच की थी। मृतक राजेश की पत्नी रेशमा ने पुलिस को बताया था कि राजेश की जहरीला पदार्थ खाने से मौत हुई है। पुलिस ने युवक की मौत को संदिग्ध मानते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आई तो पुलिस भी दंग रह गई, क्योंकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में युवक की गला दबाकर हत्या किए जाने की पुष्टि हुई। पुलिस ने युवक की मौत को हत्या मानते हुए जांच शुरू की।
[ad_2]
Source link