प्लेटफॉर्म पर चादर से घेर बच्ची का जन्म: लुधियाना से कटिहार जा रही गर्भवती को ट्रेन में हुआ था लेबर पेन

[ad_1]

मुजफ्फरपुर जंक्शन पर बच्ची को दिया जन्म।

मुजफ्फरपुर जंक्शन पर बच्ची को दिया जन्म।
– फोटो : अमर उजाला

ख़बर सुनें

फिल्मों में इस तरह का सीन दर्जनों बार दिखा है, मुजफ्फरपुर जंक्शन पर ऐसा पहली बार हुआ होगा कि चादर में घेरकर गर्भवती ने बच्ची को जन्म दिया। लुधियाना से अररिया सपरिवार आ रही गर्भवती महिला को आम्रपाली एक्सप्रेस में लेबर पेन हुआ तो मुजफ्फरपुर में उतारा गया। समय इतना कम था कि तत्काल महिला को एक काउंटर के पास लिटाया गया और फिर चादर से घेरकर डिलिवरी हुई।

रेलकर्मियों ने कंट्रोल को दी थी सूचना
महिला अमृतसर से कटिहार जाने वाली आम्रपाली एक्सप्रेस से एस3 में यात्रा कर रही थीं। ट्रेन के भीतर ही लेबर पेन शुरू हो गया था। ट्रेन में मौजूद रेल कर्मियों ने इसकी सूचना पहले ही कंट्रोल को दे दी। कंट्रोल से टीटीआई प्रमोद कुमार सिंह को सूचना मिली। उन्होंने मामले की जानकारी रेलवे स्वास्थ्य केंद्र, आरपीएफ और जीआरपी को दी। इसी बीच ट्रेन मुजफ्फरपुर पहुंची। ट्रेन प्लेटफॉर्म संख्या 2 पर आकर रुकी। आननफानन में महिला को बोगी से उतारा गया। लेबर पेन अधिक होने पर प्लेटफॉर्म पर ही शाल व चादर से घेरकर डिलिवरी हुई। जच्चा व बच्चा दोनों स्वस्थ हैं। जन्म देने के बाद महिला को भी सदर अस्पताल मे भर्ती कराया गया है।

साथी महिला यात्रियों ने भी की मदद
महिला अररिया की रहने वाली है। उनके दो बच्चे हैं। वह पति के साथ लुधियाना से कटिहार जा रही थीं। उन्होंने बताया कि हाजीपुर से ट्रेन खुलने के बाद ही उन्हें दर्द होने लगा। पति ने इसकी सूचना ट्रेन मे मौजूद रेलकर्मियों को दी। तुर्की के पास पेन अधिक होने लगा। इस दौरान ट्रेन में मौजूद महिला यात्रियों ने मदद करनी शुरू की। जैसे ही ट्रेन मुजफ्फरपुर पहुंची तो महिलाओं ने ही प्लेटफॉर्म पर उतारा। प्लेटफॉर्म पर बच्ची के जन्म से खुशी का माहौल बना रहा।

 

विस्तार

फिल्मों में इस तरह का सीन दर्जनों बार दिखा है, मुजफ्फरपुर जंक्शन पर ऐसा पहली बार हुआ होगा कि चादर में घेरकर गर्भवती ने बच्ची को जन्म दिया। लुधियाना से अररिया सपरिवार आ रही गर्भवती महिला को आम्रपाली एक्सप्रेस में लेबर पेन हुआ तो मुजफ्फरपुर में उतारा गया। समय इतना कम था कि तत्काल महिला को एक काउंटर के पास लिटाया गया और फिर चादर से घेरकर डिलिवरी हुई।

रेलकर्मियों ने कंट्रोल को दी थी सूचना

महिला अमृतसर से कटिहार जाने वाली आम्रपाली एक्सप्रेस से एस3 में यात्रा कर रही थीं। ट्रेन के भीतर ही लेबर पेन शुरू हो गया था। ट्रेन में मौजूद रेल कर्मियों ने इसकी सूचना पहले ही कंट्रोल को दे दी। कंट्रोल से टीटीआई प्रमोद कुमार सिंह को सूचना मिली। उन्होंने मामले की जानकारी रेलवे स्वास्थ्य केंद्र, आरपीएफ और जीआरपी को दी। इसी बीच ट्रेन मुजफ्फरपुर पहुंची। ट्रेन प्लेटफॉर्म संख्या 2 पर आकर रुकी। आननफानन में महिला को बोगी से उतारा गया। लेबर पेन अधिक होने पर प्लेटफॉर्म पर ही शाल व चादर से घेरकर डिलिवरी हुई। जच्चा व बच्चा दोनों स्वस्थ हैं। जन्म देने के बाद महिला को भी सदर अस्पताल मे भर्ती कराया गया है।

साथी महिला यात्रियों ने भी की मदद

महिला अररिया की रहने वाली है। उनके दो बच्चे हैं। वह पति के साथ लुधियाना से कटिहार जा रही थीं। उन्होंने बताया कि हाजीपुर से ट्रेन खुलने के बाद ही उन्हें दर्द होने लगा। पति ने इसकी सूचना ट्रेन मे मौजूद रेलकर्मियों को दी। तुर्की के पास पेन अधिक होने लगा। इस दौरान ट्रेन में मौजूद महिला यात्रियों ने मदद करनी शुरू की। जैसे ही ट्रेन मुजफ्फरपुर पहुंची तो महिलाओं ने ही प्लेटफॉर्म पर उतारा। प्लेटफॉर्म पर बच्ची के जन्म से खुशी का माहौल बना रहा।

 



[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *