फर्रुखाबाद: माफिया अनुपम व परिजनों की 1.70 करोड़ की संपत्ति कुर्क, अब तक 1.60 अरब की संपत्ति हो चुकी है जब्त

[ad_1]

Farrukhabad: Property worth Rs 1.70 crore of Mafia Anupam and his family confiscated

अनुपम दुबे के घर पर कुर्की की कार्रवाई
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


बसपा नेता व माफिया अनुपम दुबे, उसके भाई अनुराग दुबे सहित परिजनों की 1.70 करोड़ की संपत्ति रविवार को कुर्क कर ली गई। इसमें एक आवासीय मकान व मछली टोला के पास की छह दुकानें हैं। पुलिस अब तक माफिया व उसके परिजनों की 1.60 अरब की संपत्ति कुर्क कर चुकी है।

मोहम्मदाबाद के तत्कालीन कोतवाल अमर पाल सिंह ने माफिया अनुपम दुबे के भाई अनुराग दुबे उर्फ डब्बन, मोहम्मदाबाद ब्लाॅक प्रमुख भाई अमित दुबे उर्फ बब्बन के खिलाफ पिछले साल अक्तूबर में गैंगस्टर का मुकदमा दर्ज कराया था। जिलाधिकारी वीके सिंह ने गैंगस्टर के मुकदमे में अनुराग दुबे व उनके परिजनों की संपत्ति कुर्क करने के आदेश दिए थे। अनुराग दुबे उर्फ डब्बन पर 50 हजार का इनाम है। वह फरार चल रहा है। अमित दुबे उर्फ बब्बन हरदोई की जिला जेल में बंद है।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *