[ad_1]

सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बिहार के बेतिया में पुलिस ने एक युवती के शव को गन्ने के खेत से क्षत-विक्षत अवस्था में बरामद किया है। घटना जिले के सहोदरा थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर गांव के सरेह की है। अभी तक युवती की पहचान नहीं हो पाई है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची सहोदरा पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जीएमसीएच बेतिया भेज दिया। क्षत-विक्षत अवस्था में शव के बरामद होने से आस-पास के लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है।
जानकारी के मुताबिक, नीरज कुमार अपने खेत का गन्ना कटवा रहे थे। बदबू आने पर देखा तो खेत के अंदर एक लाश पड़ी हुई थी। इसको लेकर उन्होंने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना के बारे छानबीन शुरू कर दी। वहीं, शव बरामद होने के बाद लोगों ने तरह-तरह की चर्चाएं शुरू कर दीं। जितने मुंह उतनी बातें होने लगीं। हालांकि शव की पहचान न हो पाने के कारण पुलिस की सरदर्दी बढ़ गई है।
फिलहाल पुलिस यह पता लगाने में जुटी हुई है कि आखिर इस घटना को कब और कैसे अंजाम दिया गया है। एक माह के अंदर दो शव मिलने और किसी भी शव की पहचान न हो पाने पर पुलिस तंत्र और कानून व्यवस्था पर प्रश्न खड़े रहे हैं। गौरतलब है कि 10 फरवरी को भिखनाठोरी जंगल से भी एक युवती का शव पुलिस ने बरामद किया था। पुलिस उस युवती के शव की भी 16 दिन बीत जाने के बावजूद शिनाख्त नहीं कर सकी है।
इधर, थानाध्यक्ष राजीव रंजन कुमार ने बताया कि सोमवार को सूचना मिली कि नीरज कुमार के गन्ने के खेत में एक शव पड़ा हुआ है। मौका ए वारदात पर पहुंचा तो देखने से पता चला कि वह शव एक युवती का है। उसका आधा शरीर सियार खा गए हैं। उसने लाल और नीले रंग के अंत:वस्त्र और जींस पहनी हुई है।
[ad_2]
Source link