फ्लाइट में यात्रा के दौरान सूटकेस के उड़ गए चिथड़े, अगर आप भी करने जा रहे सफर तो हो जाएं सावधान

[ad_1]

ऐसी घटना की एक वायरल तस्वीर रेडिट पोस्ट में देखी जा सकती है, जो पूरी तरह से बर्बाद सूटकेस को दिखाती है.

कैप्शन में लिखा है, यात्री के भतीजे ने क्षतिग्रस्त सूटकेस की तस्वीर ऑनलाइन पोस्ट की. “मेरे चाचा का सूटकेस उनकी फ्लाइट के बाद.”

ऊपर से नीचे तक, बैग का किनारा पूरी तरह से खराब हो गया था, और सामने के ज़िप वाले हिस्से को आधा काटकर खुला छोड़ दिया गया था. पूरे सूटकेस के चिथड़े उड़ गए थे.

यात्रा के दौरान शख्स की बदकिस्मती का नतीजा है कि टूटे सूटकेस की वायरल पोस्ट ने यात्रियों के बीच सामान की चिंता पैदा कर दी है. तब से, हैरान सोशल मीडिया यूजर्स ने फोटो पर 97 हजार से ज्यादा लाइक्स और 4 हजार से अधिक कमेंट्स कर डाले हैं.

सूटकेस की हालत देखते ही इंटरनेट यूजर्स ने अपनी नाराजगी जाहिर करनी शुरु कर दी. एक शख्स ने लिखा, “कुछ इस सूटकेस को चबाने वाले खिलौने के रूप में इस्तेमाल करते थे.”

एक Reddit यूजर ने मजेदार अंदाज़ में पूछे इतने सारे सवाल, क्या उन्होंने इसमें आग लगा दी? क्या विमान सामान के ऊपर दुर्घटनाग्रस्त हो गया? क्या कोई अजगर विमान का पीछा कर रहा था? “

एक अन्य यूजर ने पूछा, “क्या फ्लाइट लैंड हुई, या उन्होंने इसे रास्ते में ही फेंक दिया?”

फिल्म ‘मिली’ स्क्रीनिंग में स्पॉट हुई सारा अली खान और अनन्या पांडे

Featured Video Of The Day

BJP ने दिल्ली सरकार के श्रम मंत्रालय के अंतर्गत आने वाले बोर्ड में घोटाले का लगाया आरोप

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *