बड़ी खबरें: प्राचीन मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगी राज्यपाल, Congress ने पश्चिमी यूपी प्रभारियों में किया फेरबदल

[ad_1]

07:46 PM, 15-Dec-2022

क्रेशर में खौलते गन्ने के रस में गिरकर चौकदार की मौत

कोतवाली देहात में थाना क्षेत्र के ग्राम करौंदा पच्दू में क्रेशर में खौलते रस में गिरकर चौकीदार गंभीर रूप से झुलस गया। जिसकी बिजनौर में उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

थाना कोतवाली देहात क्षेत्र के गांव अलीपुर दामोदर उर्फ लल्लावाला निवासी सुमित कुमार (33 वर्ष) कोतवाली देहात-नहटौर मार्ग पर गांव करौंदा पच्दू के सामने स्थित एक क्रेशर में चौकीदार था। रात्रि में चौकीदार रस की भट्टी की तरफ चला गया। जहां पर वह अनियंत्रित होकर रस की कढ़ाई में गिर गया। जिससे वह बुरी तरह झुलस गया।

इसके बाद उपचार के लिए हायर सेंटर ले जाया गया, जहां पर गुरुवार को उपचार के दौरान सुमित की मौत हो गई। उसकी मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने मृतक के चाचा सतवीर सिंह की तहरीर पर प्राथमिकी दर्ज करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक अपने पीछे पत्नी सरिता, दो लड़की और एक लड़के को रोता-बिलखता छोड़ गया है।

06:45 PM, 15-Dec-2022

कार की चपेट में आकर एक व्यक्ति की मौत, एक घायल

बिजनौर में चांदपुर-धनौरा मार्ग पर गांव बागड़पुर में शादी में आतिशबाजी छोड़ रहे व्यक्ति की कार की चपेट में आने से मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है।

थाना हल्दौर के गांव अम्हेड़ा निवासी रमजानी पुत्र मुन्ने शाह बुधवार की रात्रि करीब साढ़े दस बजे चांदपुर थाने के गांव बागड़पुर में बैंकट हाल के बाहर आतिशबाजी कर रहे थे। मृतक के पुत्र मोहम्मद नासिर ने बताया कि चांदपुर की ओर से धनौरा की ओर जा रही कार ने सड़क किनारे खड़े उसके पिता को टक्कर मार दी। जिससे उनकी मौत हो गई। मौत से परिजनों में कोहराम मच गया।

बताया गया कि गांव धनौरी निवासी सोबीर सिंह घायल हो गए। घायल को अस्पताल पहुंचाया। वहीं चालक कार लेकर फरार हो गया। पुलिस ने कार चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है।

06:43 PM, 15-Dec-2022

बिजनौर के मंडावली क्षेत्र में बाइक सवारों पर गुलदार का हमला

अमरोहा निवासी प्रद्युन त्यागी अपनी बहन शीतल व कलवा त्यागी के साथ मंडावली थाना क्षेत्र के गांव रामनगर आए थे। बुधवार की देर शाम तीनों बाइक से वापस अमरोहा जा रहे थे। मौअज्जमपुर-मंडावली मार्ग पर गन्ने के खेत में घात लगाए बैठे गुलदार ने तीनों पर हमला कर दिया। गुलदार ने तीनों को पंजे मारकर घायल कर दिया। तीनों बाइक सवारों ने शोर मचाते हुए गुलदार का मुकाबला किया, जिससे गुलदार भाग गया। सूचना मिलने पर पहुंचे परिजनों ने तीनों को उपचार दिलाया। क्षेत्र में काफी समय से गुलदार देखे जाने से ग्रामीणों में दहशत है।

क्षेत्रवासियों ने वन विभाग से क्षेत्र में गश्त बढ़ाने और गुलदार के आतंक से राहत दिलाने की मांग की है।

06:43 PM, 15-Dec-2022

गन्ने से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली ने बाइक में मारी टक्कर, महिला की मौत

मेरठ के दादरी गांव में बृहस्पतिवार को गन्ने से भरी एक ट्रैक्टर-ट्रॉली ने बाइक में टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक सवार महिला की मौत हो गई। बाइक चला रहा महिला का भाई घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी ली। परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया है।

कुतोपुर थाना मीरापुर जिला मुजफ्फरनगर निवासी संजीदा (40) पत्नी फरमान बागपत के निवाडा में अपने मायके गई हुई थी। बृहस्पतिवार देर शाम संजीदा अपने भाई असद के साथ वापस अपनी ससुराल लौट रही थी। असद बाइक से अपनी बहन संजीदा को लेकर जा रहा था। जैसे ही बाइक दादरी गांव के सामने पहुंची तो गन्ने से भरी एक ट्रैक्टर-ट्रॉली ने बाइक में टक्कर मार दी। वहीं हादसे के दौरान संजीदा नीचे गिर गई और ट्रैक्टर के नीचे आ गई। जिस कारण संजीदा की मौके पर ही मौत हो गई। 

वहीं, महिला का भाई असद गंभीर रूप से घायल हो गया। ग्रामीणों ने मामले की जानकारी थाना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रैक्टर चालक को हिरासत में ले लिया। वहीं, जानकारी मिलने पर महिला के परिजन भी थाने पहुंच गए और पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर शव को परिजनों के सुपूर्द कर दिया। महिला के तीन बच्चे हैं। इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

06:39 PM, 15-Dec-2022

आखिरकार बड़कला रेंज में छोड़ा गया जंगल से रेसक्यू किया गया तेंदुआ

बागपत जनपद के बड़ौत में रंछाड़ गांव के जंगल से रेसक्यू किए गए तेंदुए को आखिरकार वन विभाग की टीम ने शिवालिक वन प्रभाग की बड़कला रेंज में सकुशल छोड़ दिया है। तेंदुए को छोड़ने से पहले संतनगर नर्सरी पर उसकी मेडिकल जांच कराई गई थी। उधर, तेंदुए को सकुशल छोड़ने पर वन विभाग की टीम ने खुशी जताई और एक-दूसरे को बधाइयां दीं।

05:34 PM, 15-Dec-2022

कांग्रेस ने पउप्र प्रभारियों में किया फेरबदल

उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ब्रजलाल खाबरी ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष नसीमुद्दीन सिद्दीकी की संतुति पर पश्चिमी उत्तर प्रदेश के प्रभारियों के कार्य क्षेत्र में फेरबदल किया गया है। कांग्रेस प्रवक्ता हरिकिशन अंबेडकर ने बताया उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी महासचिव संजीव शर्मा को विदित चौधरी के स्थान पर मेरठ का प्रभारी महासचिव नियुक्त किया है।

बताया गया कि संजीव शर्मा के पास मेरठ के साथ जनपद हापुड़, व मुरादाबाद का भी प्रभार रहेगा। इस के साथ सचिवों के प्रभार में भी फेरबदल किया गया है। काफी समय से जिले व महानगर का प्रभारी सचिव का कार्यभार प्रदेश सचिव नसीम खान देख रहे थे, अब नसीम खान केवल महानगर के प्रभारी होंगे। जिले में अभी किसी प्रदेश सचिव की नियुक्ति नही की गई है।

संजीव शर्मा की नियुक्ति पर जिलाध्यक्ष अवनीश काजला व महानगर अध्यक्ष जाहिद अंसारी, प्रवक्ता हरिकिशन अंबेडकर सहित अन्य नेताओं ने खुशी जाहिर करते हुऐ प्रदेश अध्यक्ष ब्रजलाल खाबरी का आभार व्यक्त किया।

05:18 PM, 15-Dec-2022

सम्मेद शिखर बचाओ आंदोलन के समर्थन में उतरा जैन समाज

सहारनपुर के रामपुर मनिहारान में सम्मेद शिखर बचाओ आंदोलन के समर्थन में जैन समाज के लोगों ने तहसील मुख्यालय पर पहुंचकर राष्ट्रपति को संबोधित पांच सूत्रीय एक ज्ञापन एसडीएम को सौंपा।

05:10 PM, 15-Dec-2022

भाकियू की मासिक बैठक में सरकार पर लगाया वादा खिलाफी का आरोप

सहारनपुर के बेहट में भारतीय किसान यूनियन की मासिक बैठक में किसानों से संबंधित विभिन्न महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की गई। इसके बाद 14 सूत्रीय ज्ञापन तहसीलदार की मार्फत मुख्यमंत्री को भेजा गया।

बृहस्पतिवार को तहसील परिसर में आयोजित बैठक में बोलते हुए संगठन के जिला सचिव मोहम्मद आलिम ने कहा कि प्रदेश सरकार ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में किसानों को सिंचाई के लिए मुफ्त बिजली देने का वायदा किया था, लेकिन सरकार ने अपना वायदा पूरा नहीं किया है।

उन्होंने बकाया गन्ना भुगतान जल्द किए जाने एवं गन्ना मूल्य 450 रुपये प्रति क्विंटल किए जाने की मांग की। तहसील अध्यक्ष सचिंद्र राणा ने कहा कि तहसील में तैनात कर्मचारियों द्वारा खतौनी के नवीनकरण में लापरवाही बरती जा रही है। अधिकारी इस मामले का संज्ञान लें। अन्यथा भाकियू धरना प्रदर्शन करेगी। बैठक के बाद आवारा पशुओं से निजात दिलाए जाने, रायेपुर से महमूदपुर नगली तक सड़क एवं पुल का निर्माण कराए जाने, विद्युत निगम के अधिकारियों द्वारा किसानों के शोषण पर रोक लगाए जाने, कलसिया-फतेहपुर मार्ग का चौड़ीकरण किए जाने, गांव नूरपुर भरावड में स्वीकृत हुए पुल का निर्माण शुरू कराने आदि 14 मांगों से संबंधित ज्ञापन तहसीलदार को सौंपा गया।

05:06 PM, 15-Dec-2022

चंद्रशेखर का वजूद नहीं, दलितों ने विक्रम सैनी को सबक सिखाया : सत्य प्रकाश

बसपा के मुख्य जोन कोऑर्डिनेटर सत्य प्रकाश ने कहा कि विकास और जन हित के मुद्दों पर पार्टी निकाय चुनाव लड़ेगी। हर वार्ड पर उनकी पार्टी के प्रत्याशी मजबूती के साथ चुनाव लड़ेंगे। आसपा अध्यक्ष चंद्रशेखर का कोई वजूद नहीं है। खतौली उप चुनाव में दलितों ने विक्रम सैनी को सबक सिखाने के लिए हराया है। खबर विस्तार से पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-

यह भी पढ़ें: मुजफ्फरनगर: BSP नेता बोले- चंद्रशेखर का कोई वजूद नहीं, दलितों ने विक्रम सैनी को सिखाया सबक

05:00 PM, 15-Dec-2022

ऐतिहासिक नगरी पहुंचीं राज्यपाल आनंदीबेन पटेल।
– फोटो : अमर उजाला

राज्यपाल आनंदीबेन पटेल अब ऐतिहासिक नगरी हस्तिनापुर के प्राचीन पांडेश्वर महादेव मंदिर पर पूजा-अर्चना के लिए पहुंचीं हैं।

04:34 PM, 15-Dec-2022

मेरठ में 2 किमी लंबी सुरंग का निर्माण हुआ पूरा, NCRTC कर्मचारियों ने लहराया तिरंगा

मेरठ में बनकर तैयार हुई पहली सबसे लंबी सुरंग
– फोटो : अमर उजाला

02:56 PM, 15-Dec-2022

जल्द ही हस्तिनापुर पहुंचेंगी महामहिम राज्यपाल

ऐतिहासिक नगरी हस्तिनापुर के समीप पंच प्यारे भाई धर्म की जन्म स्थली सैफपुर कर्मचंदपुर में महामहिम के कार्यक्रम को लेकर सभी तैयारियों को पूर्ण कर लिया गया है। जल्द ही राज्यपाल आनंदीबेन पटेल यहां पर पहुंचकर कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगी।

02:13 PM, 15-Dec-2022

मेरठ में कक्षा दस की छात्रा ने खुद को गोली मारकर दी जान

मेरठ में कैंट स्थित दीवान स्कूल की 10वीं की छात्रा हर्षिता चौधरी (16) पुत्री प्रदीप चौधरी निवासी जागृति विहार ने खुद की कनपटी पर गोली मारकर जान दी है। हर्षिता के पिता प्रदीप चौधरी ट्रांसपोर्ट बताया गया। उनके घर में अवैध पिस्टल रखी हुई थी। जिससे हर्षिता ने गोली मारकर जान दी है।

पढ़ें पूरी खबर: MEERUT: दीवान स्कूल की 10 वीं की छात्रा ने पिस्टल से खुद को गोली मारकर दी जान

01:59 PM, 15-Dec-2022

हाजी याकूब
– फोटो : अमर उजाला

हाजी याकूब के करीबी माने जाने वाले फारूख राणा ने फेसबुक पर पोस्ट की है। इसमें वह हाजी याकूब के साथ नजर आ रहा है। पोस्ट हाजी याकूब के साथ तस्वीर पोस्ट करते हुए उन्होंने लिखा है कि इंशा अल्लाह बसपा का मेरठ महापौर का उम्मीदवार इसी परिवार से होगा। बता दे कि अवैध मीट पैकेजिंग के मामले में हाजी याकूब कुरैशी फरार है। पुलिस हाजी याकूब की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दे रही है। वहीं याकूब के बेटे फिरोज को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था।

01:21 PM, 15-Dec-2022

सहारनपुर में दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में सात घायल

सहारनपुर के नागल में दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में एक महिला व छात्रा समेत सात लोग घायल हो गए। घायलों को पुलिस ने सीएचसी भर्ती कराया जहां से चिकित्सकों ने तीन को जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

जानकारी के अनुसार सुबह करीब 8 बजे गागलहेड़ी निवासी मुरसलीन पुत्र हमीद टेंपो मे सवारी लेकर नागल जा रहा था। जैसे ही वह खजूर वाला अंडरपास के निकट सर्विस रोड पर पहुंचा तो अचानक असंतुलित होकर उसका टेंपो पलट गया, जिसमें काजल पुत्री धर्मवीर एवं मोहनलाल पुत्र पितांबर निवासी खजूर वाला, आलम पुत्र इकराम निवासी बोहडूपुर घायल हो गए। मुरसलीन व काजल को जिला अस्पताल रेफर किया है।

दोपहर करीब 12 बजे मंगलौर निवासी रहमान पुत्र शकील अपने साथी सुनील पुत्र जनेश्वर के साथ बाइक द्वारा सिड़की की ओर आ रहे थे। जैसे ही वह बोहडूपुर पहुंचे तो सड़क किनारे जा रही बोहडूपुर निवासी अफसाना पत्नी नासिर को बाइक की टक्कर मार दी जिसमें तीनों घायल हो गए। अफसाना की गंभीर हालत देखते हुए चिकित्सा में जिला अस्पताल रेफर किया गया है। थाना प्रभारी निरीक्षक सुबे सिंह ने बताया कि अभी तक दोनों मामले में थाने में कोई तहरीर नहीं आई है।



[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *