बड़ी साजिश विफल: सांबा में IB के पास मिली हथियारों की खेप और 5 लाख की नकदी, मंगलवार को हुई थी घुसपैठ

[ad_1]

जम्मू संभाग के जिला सांबा में गुरुवार सुबह पुलिस ने बड़ी साजिश को विफल किया है। सांबा में भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा से करीब छह किलोमीटर दूर छन्नी मनासा गांव में एक खेत में पुलिस को हथियारों की खेप समेत नकदी बरामद हुई है। आंशका जताई जा रही है कि इस खेप को ड्रोन के माध्यम से सीमा पार से पहुंचाया गया है और इसे अब आगे ले जाना था, लेकिन इससे पहले ही पुलिस ने इस नापाक इरादे को भंडाफोड़ कर दिया है।

एडिशनल एसपी सुरिंदर चौधरी ने बताया कि सूत्रों से विजयपुर के सवांखा मोड़ से कुछ दूरी पर एक खेत में एक बंद पैकेट मिलने की सूचना मिली थी। मौके पर जाकर जब पुलिस टीम ने पैकेट को खोला तो उसमें दो पिस्टल, एक आईईडी, चार मैग्जीन, और करीब पांच लाख रुपये की नकदी मिली। इसके बाद आसपास के क्षेत्र में तलाशी अभियान चलाया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

मंगलवार को हुई थी दो घुसपैठ की कोशिशें

मंगलवार को इसी क्षेत्र में रामगढ़ और अरनिया सेक्टर में दो घुसपैठ की कोशिशें हुई थीं। अरनिया सेक्टर में फायरिंग में एक पाकिस्तानी घुसपैठिया मारा गया, जबकि रामगढ़ सेक्टर में एक अन्य को पकड़ लिया गया। पूछताछ में यह घुसपैठिया मानसिक रूप से अस्थिर पाया गया, जिसे दोपहर को पाकिस्तानी रेजरों को सौंप दिया गया।

पाकिस्तान में घुसपैठिए का शव लेने से किया इंकार

पाकिस्तान रेंजरों ने अरनिया सेक्टर में मारे गए घुसपैठिए का शव लेने से मना कर दिया। वह किसी बड़ी साजिश के मकसद से आया था। पता चला है कि वह आतंकियों के लिए रेकी करने आया था। सूत्रों का कहना है कि पाकिस्तानी रेंजरों को घुसपैठिए के सीमा तक पहुंचने की पूरी जानकारी थी। तभी घुसपैठिए के शव को लेने से मना कर दिया गया। घुसपैठिए के पास किसी तरह का पहचान पत्र भी नहीं था। सिर्फ पाकिस्तानी करंसी में 70 रुपये मिले हैं। एक के बाद एक हुई इन घटानओं से सांबा समेत पूरे बॉर्डर पर अलर्ट जारी किया गया है। पुलिस ने भी अपने सीमांत इलाकों के नाकों पर सुरक्षा बढ़ा दी है।

 

करीब दो साल पहले अरनिया बॉर्डर पर ही एक घुसपैठिया मारा गया था, जिसके पास नक्शे तक मिले थे। मोबाइल फोन भी मिला था। सूत्रों का कहना है कि पाकिस्तानी रेंजरों की मदद से आतंकी संगठनों ने उक्त घुसपैठिए को रेकी के लिए भेजा था, ताकि घुसपैठ का रूट क्लीयर हो जाए, लेकिन इसके पहले ही बीएसएफ के जवानों ने इसे देख लिया।

कई दिनों से मिल रहे इनपुट

खुफिया एजेंसियों ने बीएसएफ, सेना और पुलिस को अलर्ट किया है। एलओसी और बॉर्डर पर करीब 9 जगहों से आतंकियों की घुसपैठ की आशंका है। अमर उजाला ने इसे लेकर पहले ही खबर प्रकाशित कर दी थी। अभी भी लगातार इनपुट मिल रहे हैं कि अगले 15 से 20 दिन मेें बॉर्डर और एलओसी पर घुसपैठ की साजिश रची जा रही है। इसे लेकर बुधवार को भी सीमांत क्षेत्र में तलाशी अभियान चलाया गया।



[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *