बदल रहा है गोरखपुर: चमकेगी अब गोलघर की चटोरी गली, एक तरफ सजेंगी दुकानें तो दूसरी ओर हरियाली

[ad_1]

Now Golghar Chatori Gali will be developed in new design at Gorakhpur

इंदिरा बाल विहार की दुकानें, जहां की बदल जाएगी तस्वीर।
– फोटो : अमर उजाला।

विस्तार


गोरखपुर शहर की हृदयस्थली गोलघर के इंदिरा बाल विहार का स्वरूप जल्द ही बदल जाएगा। चटोरी गली के रूप में विकसित किए जाने वाली इस सड़क का संशोधित मॉडल तैयार किया जाएगा। इसमें एक तरफ खूबसूरत लाइटों की रंगबिरंगी रोशनी में पौधों की हरियाली लोगों को लुभाएगी तो दूसरी तरफ चाट-मोमो की दुकानें लगेंगी और वेंडर भी एक ड्रेस में नजर आएंगे। जाम जैसे हालात न बनें, इसके लिए सड़क पर गाड़ियों का आवागमन बंद किया जाएगा।

नगर निगम ने कार्ययोजना तैयार करने के लिए बंगलूरू के कंसल्टेंट से सलाह ली है। टीम के अगले हफ्ते पहुंचने की उम्मीद है। नगर निगम के अधिकारियों का कहना है कि इस संबंध में पहले एक प्रस्ताव तैयार हुआ था। लेकिन उसमें अब बदलाव किया जा रहा है। कंसल्टेंट इसके संशोधन का प्रस्ताव तैयार करेंगे।

इसमें इंदिरा बाल विहार तिराहे से लेकर वीर बहादुर सिंह की प्रतिमा के आकार-प्रकार को बदलने का भी प्रस्ताव है। इसके अलावा चटोरी गली बन जाने के बाद यहां वाहनों की आवाजाही पर रोक लगेगी। इसके अलावा दुकानों को इस तरह से व्यवस्थित किया जाएगा कि किसी दुकान के सामने भीड़ न लगे।

इसे भी पढ़ें: गोरखपुर पुलिस के हाथ लगे अहम सुराग: शादी की जिद पर की थी किशोरी की हत्या…मां-प्रेमी व उसका दोस्त हिरासत में

 

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *