बदायूं में डॉक्टर के घर लूट: इंस्पेक्टर समेत सात पुलिसकर्मी निलंबित, एसएसपी ने एसपी देहात को सौंपी जांच

[ad_1]

Seven policemen including inspector suspended after robbery case in budaun

घटना के बाद डॉक्टर के घर जांच करती पुलिस
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


बदायूं में परशुराम चौक के नजदीक घर में डॉक्टर दंपती को बंधक बनाकर लूटपाट के मामले में एसएसपी डॉ. ओपी सिंह ने इंस्पेक्टर कोतवाली समेत सात पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है। एसएसपी ने इस लूटकांड की जांच एसपी देहात को सौंपी है। अभी तक लुटेरों का कोई सुराग नहीं लगा है। 

बुधवार शाम शहर में परशुराम चौक के नजदीक छह बदमाशों ने घर में घुसकर डॉ. सुरेंद्र गोविल और उनकी पत्नी डॉ. मिरदुला गोविल को बंधक बना लिया था। सभी बदमाश मरीज बनकर उनके घर में घुसे थे। बदमाशों ने डॉक्टर दंपती को बंधक बनाकर पीटा। घर से 40 हजार रुपये, सोने की चेन, कुंडल लूटकर ले गए। गनीमत यह रही कि उसी दौरान अधिवक्ता तारिथ माथुर वहां पहुंच गए थे। जब उन्होंने कुंडी खटखटाई तो बदमाश पिछले दरवाजे से निकलकर भाग गए। 

ये भी पढ़ें- यूपी में बड़ी वारदात: मरीज बनकर आए बदमाश… डॉक्टर दंपती को बंधक बनाकर पीटा, लूटपाट कर हुए फरार

इस मामले में बृहस्पतिवार को एसएसपी डॉ. ओपी सिंह ने इंस्पेक्टर कोतवाली राजीव कुमार तोमर, इंस्पेक्टर क्राइम सहनसरवीर, चौकी इंचार्ज उपधेश कुमार, एसआई  विनय कुमार, बीट आरक्षी सुमित कुमार, विक्रांत कुमार, पीआरवी पर तैनात आरक्षी कमल किशोर को निलंबित कर दिया है। इसकी जांच एसपी देहात को सौंपी गई है।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *