[ad_1]

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव।
– फोटो : amar ujala
विस्तार
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बदायूं में हुए दोहरे हत्याकांड पर कहा कि राज्य में कानून-व्यवस्था बेहाल है। अगर पुलिस ठीक से काम करती तो दो भाइयों की जान बचाई जा सकती थी।
उन्होंने कहा कि देवरिया में हुई घटना में सरकार ने तीस अधिकारियों को निलंबित किया था। वहां भी वारदात के बाद ही कार्रवाई की गई। यहां पर भी लापरवाही की गई है।
#WATCH | Lucknow, Uttar Pradesh: On the Budaun double murder case, Samajwadi Party chief Akhilesh Yadav says, “Two brothers have lost their lives. They could have been saved if the police had worked from the beginning…” pic.twitter.com/cHcTcg6x4o
— ANI (@ANI) March 20, 2024
बता दें कि बीते वर्ष देवरिया के फतेहपुर गांव में प्रेमचंद यादव की हत्या के बाद उसके समर्थकों व गांव के लोगों ने सत्य प्रकाश दुबे व उनके परिवार के पांच सदस्यों की हत्या कर दी थी। मामले में तीस अधिकारियों व पुलिसकर्मियों को निलंबित किया गया था। देवरिया हत्याकांड देश भर में चर्चा का विषय रहा था।
भाजपा सरकार में बने मेडिकल कॉलेज आधुनिक खंडहर हैं
अखिलेश यादव ने कहा कि कई विभागों में कंपटीशन चल रहा है कि कौन अपना स्तर ज्यादा गिराएगा। इस सरकार ने एक भी जिला अस्पताल नहीं बनवाया जिसमें गरीब का इलाज हो पाए, जितने मेडिकल कॉलेज बने वह आधुनिक खंडहर है।
[ad_2]
Source link