बदायूं में हादसा: मजदूरों को लेकर जा रही डीसीएम पलटी, ढाई साल की बच्ची की मौत, 24 लोग घायल

[ad_1]

two and half year old girl dies and 24 people injured as DCM overturns in Badaun

अस्पताल में घायल महिला और बच्ची
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


बदायूं के उसहैत इलाके में शुक्रवार रात हरेंडी गांव के नजदीक मजदूरों को लेकर जा रही डीसीएम अनियंत्रित होकर पलट गई, जिसमें ढाई वर्षीय बालिका दीपांजलि की मौत हो गई, जबकि 24 लोग घायल हो गए। पुलिस ने 18 लोगों को जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया है। छह घायलों का कादरचौक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार कराया गया। पुलिस ने डीसीएम को कब्जे में लिया है। 

हादसा शुक्रवार रात करीब 11 बजे हुआ। करीब 35-40 मजदूर डीसीएम में सवार होकर भट्ठे पर मजदूरी करने राजस्थान जा रहे थे। बताते हैं कि उनका ठेकेदार उसहैत के ग्राम मुगर्रा महानगर निवासी दिनेश पुत्र महेंद्र पाल सभी मजदूरों को राजस्थान ले जा रहा था। यह डीसीएम उसहैत थाना क्षेत्र के गांव हरेंडी के नजदीक पहुंची थी। उसका चालक शराब के नशे में था। हरेंडी गांव के नजदीक पहुंचते ही अचानक चालक नियंत्रण खो बैठा। इससे डीसीएम सड़क किनारे जाकर पलट गई। 

ये भी पढ़ें- यूपी: माफिया अशरफ के गुर्गे आतिन ने खोले कई राज, उमेशपाल हत्याकांड के बाद असद को भगाने में की थी मदद

 

ये लोग हुए घायल 

हादसे में उसहैत थाना क्षेत्र के गांव मुगर्रा महानगर निवासी रामनिवास (60), उनकी पत्नी नेमवती (55), बेटा श्यामवीर (32), पुष्पेंद्र (16), ऋषिपाल (35), उनकी पत्नी शीला (32), बेटा शिवा (8), ढाई वर्षीय बेटी दीपांजलि, मोहिनी (12), अवधेश (50), उनकी पत्नी सीमा (48), बेटी कामिनी (16), दामिनी (23) पत्नी सूरज, रामनिवास (30), उनकी पत्नी श्रीदेवी (30), एटा जिले के गांव राजा का रामपुर निवासी नीरज (25) पत्नी शिवम, कासगंज जिले के थाना सहावर के मोहल्ला काजी निवासी अशरफ (20) पुत्र इस्लाम और गुफरान (22) पुत्र वासिफ समेत 24 लोग घायल हो गए।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *