[ad_1]

राजघाट पुल
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
वाराणसी में गंगा पर प्रस्तावित डबल डेकर पुल की डीपीआर तैयार कर निर्माण विभाग को भेज दी गई है। पुल की डिजाइन पर भी सहमति बन गई है। 31 मार्च से पहले डीपीआर को निर्माण विभाग एप्रूवल के लिए मुख्यालय (बड़ौदा हाउस) भेज देगा। पुल के निचले तल पर रेलवे के चार ट्रैक होंगे, जबकि ऊपरी तल पर छह लेन की सड़क गुजरेगी।
काशी और चंदौली को जोड़ने के लिए गंगा पर प्रस्तावित डबल डेकर पुल का निर्माण जल्द ही शुरू हो जाएगा। इसका निर्माण मालवीय (एलमब्रिज) पुल के समानांतर होगा। उत्तर रेलवे निर्माण विभाग के उप मुख्य अभियंता एसवी मलिक के मुताबिक राजघाट के पास गंगा पर प्रस्तावित डबल डेकर पुल की डीपीआर मिलने के बाद इसके सभी पक्षों का परीक्षण कराया जा रहा है।
इसमें पुल की ऊंचाई से लेकर इसके दोनों ओर के रेल ट्रैक की ऊंचाई का मिलान आदि किया जा रहा है। डीपीआर के सभी पक्षों का मूल्यांकन करने के बाद एप्रूवल के लिए मुख्यालय भेजा जाएगा। कैंट से काशी स्टेशन के बीच ट्रैक बिछाने का काम तेजी से चल रहा है।
[ad_2]
Source link