[ad_1]

सनातन धर्म में बसंत पंचमी का विशेष महत्व है, इस दिन सरस्वती मां की पूजा-अर्चना की जाती है. बसंत पंचमी त्योहार 14 फरवरी को मनाई जाएगी.

ज्योतिष के अनुसार इस दिन मां सरस्वती को राशि अनुसार ये चीजें अर्पित करने पर बुद्धि और विवेक बढ़ता है.

मेष राशि: सिंदूर, लाल फूल, गुलाबी अबीर अर्पण करें.

वृष राशि : हरे रंग की कलम, पीला फूल चढ़ाए .

मिथुन राशि: श्वेत रंग की कलम, अपराजिता पुष्प, नारियल अर्पण करें.

कर्क राशि : लाल कलम, इत्र, अभ्रक चढ़ाए.

सिंह राशि: पीले रंग की कलम, लाल फूल, अभ्रक अर्पित करें.

कन्या राशि: गुड़, अबीर, इत्र अर्पण तथा पुस्तक का दान करें.

तुला राशि: नीला कलम, पंचामृत, गुलाबी अबीर, इत्र चढ़ाए.

वृश्चिक राशि: सफेद रेशमी वस्त्र, ऋतुफल, गंगाजल अर्पित करें.

धनु राशि: श्वेत चंदन, अबीर, पीला फूल चढ़ाए .

मकर राशि: अरवा चावल, दही, पुष्प माला, शहद अर्पण करें.

कुंभ राशि : खीर, पीला अबीर, इत्र चढ़ाए.

मीन राशि: सफेद वस्त्र, पीला फूल, घी अर्पित करें.
[ad_2]
Source link