बस्ती में हादसा: फोरलेन पर गन्ना लदी ट्रैक्टर-ट्राली में भिड़ी रोडवेज बस, 18 घायल

[ad_1]

बस्ती में हादसा

बस्ती में हादसा
– फोटो : अमर उजाला।

विस्तार

गोरखपुर-लखनऊ फोरलेन पर जिले के छावनी कस्बे में बृहस्पतिवार की भोर करीब सवा पांच बजे गन्ना लदी ट्रॉली में रोडवेज बस पीछे से जा टकराई। हादसे में करीब डेढ़ दर्जन यात्री घायल हुए हैं।

रामनवमी पर रोडवेज बस गोरखपुर से लखनऊ जा रही थी। छावनी कस्बे के पास गन्ना लादकर मसौधा चीनी मिल जा रही ट्रैक्टर-ट्राली से बस पीछे से टकरा गई। हादसे के बाद बस का अगला हिस्सा व दरवाजा क्षतिग्रस्त हो गई। जिस कारण यात्री बाहर नहीं निकल पा रहे थे। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से बाहर निकाला। बस में करीब 60 यात्री सवार थे। जिनमें करीब डेढ़ दर्जन को चोट आई है।

इसे भी पढ़ें: ट्रक में प्याज के बीच छिपाया 49,747 शीशी कफ सिरप बरामद

सभी को सीएचसी विक्रमजोत भेजा गया। यहां से घायल यात्री बाबूलाल, उनकी पत्नी गंगोत्री देवी निवासी पिकौरा शिवगुलाम कोतवाली बस्ती को मेडिकल कॉलेज बस्ती और घायल किशन कुमार पाल पुत्र हीरालाल निवासी, श्यामू पुत्र रामकिशन निवासी नंदाखेड़ा थाना बछड़हवा रायबरेली समेत चार को चिकित्सक ने अयोध्या रेफर कर दिया। दूसरे वाहन का प्रबंध कर पुलिस ने अन्य यात्रियों को गंतव्य के लिए रवाना किया।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *