[ad_1]
OLA Electric Scooter Desi Jugaad: आवश्यकता आविष्कार की जननी है. यह हम सभी जानते हैं, लेकिन कई बार कहावतें भी सच साबित हो जाती है. लोग जीवन को आसान बनाने के लिए तकनीकों का आविष्कार और उसका तेजी से इस्तेमाल भी कर रहे हैं. वक्त-बे-वक्त कुछ ऐसे देसी जुगाड़ भी सामने आ जाता है, जिसे देखकर लोग दांतों तले उंगलियां दबा लेते हैं. अभी सोशल मीडिया के प्रमुख मंच इंस्टाग्राम पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आम आदमी की तो बात छोड़िए… ओला के सीईओ भाविश अग्रवाल भी चौंक गए और उन्होंने उस वीडियो को ट्विटर (अब एक्स) पर भी शेयर किया है.
ओला ई-स्कूटर से बजा गाना
दरअसल, यह वीडियो किसी प्री-वेडिंग इवेंट का है. वीडियो में दिखाया गया है कि इस प्री-वेडिंग इवेंट में डांस प्रोग्राम चल रहा है. इस प्रोग्राम में गाना बजाने के लिए ओला के इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी का इस्तेमाल किया गया है. इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को देखकर पहले ओला इलेक्ट्रिक के सीईओ भाविश अग्रवाल चौंके और फिर उन्होंने अन्य लोगों को चौंकाने के लिए ट्विटर पर शेयर किया. इंस्टाग्राम पर एक यूजर सौरव रोकड़े ने बताया कि कैसे वह ‘देसी जुगाड़’ लेकर आए.
अपनी शादी में दुल्हन ने किया डांस
मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, प्री-वेडिंग इवेंट में मंच तैयार किया गया था. जब दुल्हन डांस करने के लिए तैयार हो रही थी, तब लोग इकट्ठा होकर बैठ गए. हालांकि, यह सब तब रुक गया, जब पुलिस ने उन लोगों से म्यूजिक सिस्टम को बंद करने को कहा. इससे कार्यक्रम में रुकावट पैदा हुई. तभी सौरव के दोस्त ने म्यूजिक बजाने के लिए अपने ओला स्कूटर का इस्तेमाल करने का फैसला किया. वीडियो के कैप्शन में लिखा, ‘दुल्हन की अपनी शादी में डांस करने की इच्छा पूरी हुई.’
4 baj gaye lekin party abhi bhi baaki hai! Haha.! Love how Ola scooters have become a part of our community celebrations across India!
Way to go community, keep the creativity going! https://t.co/58gErrKq4P
— Bhavish Aggarwal (@bhash) January 12, 2024
क्रिएटिविटी जारी रखें: भाविश अग्रवाल
इस वीडियो को ट्विटर पर शेयर करते हुए ओला के सीईओ भाविश भाविश अग्रवाल ने प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए लिखा, ‘क्रिएटिविटी जारी रखें. 4 बज गए लेकिन पार्टी अभी भी बाकी है! हाहा! अच्छा लगा कि कैसे ओला स्कूटर भारत भर में हमारे सामाजिक समारोहों का हिस्सा बन गया है! समुदाय में जाने का रास्ता, रचनात्मकता जारी रखें!’ इस बीच, वीडियो ने कई सोशल मीडिया यूजर्स को आश्चर्यचकित कर दिया. एक यूजर ने लिखा, ‘देसी जुगाड़ ओला स्कूटर पर संगीत के जादू से मिलता है.’ एक अन्य ने टिप्पणी की, ‘आगे बढ़ें, डीजे स्टीरियो-ओला ने डांस फ्लोर को कवर कर लिया.’
[ad_2]
Source link