बहादुरी: मां को खींच ले जा रहा था मगरमच्छ, बेटी ने दरांती से मगमच्छ की आंख पर किए कई वार, ऐसे बचाया जननी को

[ad_1]

Mother dragged by crocodile brave daughter saved

बहादुर बेटी गुड़िया
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

अलीगढ़ में अतरौली कोतवाली के गांव अहमदपुरा में एक बेटी ने बहादुरी दिखाते हुए अपनी मां को मगरमच्छ के चंगुल से मुक्त करा लिया। मगरमच्छ के दांतों से महिला के हाथ जख्मी हो गए। महिला का उपचार कराया जा रहा है। बेटी की बहादुरी पर ग्रामीण बेहद खुश हैं, उन्होंने बेटी को सम्मानित किया। 

घायल मां

गांव अहमदपुरा निवासी 45 वर्षीय सत्यवती देवी पत्नी शोभाराम मजदूरी करती हैं। काली नदी के निकट उनके खेत हैं। शुक्रवार को मां अपनी 15 साल की बेटी गुड़िया के साथ खेत पर काम करने गईं थीं। वह अपने मवेशियों के लिए दरांती से काली नदी के किनारे हरी घास को काट रहीं थीं। तभी नदी से निकलकर मगरमच्छ उनके पास आ गया और उनके हाथ को अपने मुंह में भर लिया। 

मगरमच्छ महिला को पानी के अंदर खींचकर ले जाने लगा। तभी सत्यवती ने बेटी गुड़िया को आवाज लगाई। गुड़िया के हाथ में भी दरांती लगी थी। गुड़िया ने हिम्मत दिखाते हुए दरांती से मगमच्छ की आंख पर कई वार किए। बेटी को मगरमच्छ से लड़ते देख सत्यवती में भी हिम्मत आ गई। उन्होंने भी दूसरे हाथ में लगी दरांती मगरमच्छ की मुुंह में जोर से डाल दी, जिससे महिला मगरमच्छ के दांतों से छूट गई।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *